Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

पुलिस ने खदेड़ा तो समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव…

अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के अंतिम दौर में बेरा बास गांव के बूथ पर हंगामा हो गया , यहां कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया वही पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ा , इस मामले में भाजपा नेता जय आहूजा ने कहा यह मेव बाहुल्य गांव है यहां हर चुनाव में बूथ कैप्चरिंग होती रही है इस बार भी प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने उसे विफल कर दिया उधर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान ने आरोप लगाए पुलिस प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रहा है जो गलत है ।

बताया जा रहा है बेर बास गांव के बूथ में मेव समाज के कुछ लोग जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान भी वहा मौजूद थे , पुलिस ने जब उन लोगों को बूथ में घुसने से रोका तो बाहर खड़े कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी जिससे भगदड़ मच गई , इस पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ा ,
भाजपा नेता जय आहूजा ने कहा ये लोग वहां पर बूथ कैपचरिंग करने का प्रयास कर रहे थे सबसे बड़ी बात है कि कांग्रेस प्रत्याशी भी वहीं मौजूद थे।उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करने की कोशिश की लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी चोटिल नहीं हुआ। इस संबंध में उन्होंने इसे बूथ कैप्सिंग की घटना करार दिया और कहा कि इनका हर चुनाव में इसी तरह का ट्रेंड होता है इस गांव में 90 फ़ीसदी एक ही समुदाय के वोट हैं।

इधर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रही है उसकी जांच की जा रही है और जो भी कार्रवाई होगी ने अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना शाम करीब 5:30 बजे के आसपास की है इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान ने कहा जब बेरावास में में कोई बूथ कैप्चरिंग जैसा मामला नहीं था पुलिस प्रशासन का सरकार मिसयूज कर रही है जो गलत है यह चुनाव प्रत्याशी से नहीं पुलिस प्रशासन से हो ऐसा लग रहा था पुलिस कुछ ज्यादा ही अग्रेसिव नजर आ रही थी ।

कुल मिलाकर रामगढ़ सीट पर छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा इस बार मतदान का प्रतिशत 75.27 रहा जो पिछले चुनाव से करीब दो प्रतिशत कम रहा ,अब 23 तारीख को होनेवाली मतगणना का इंतजार बना हुआ है देखना होगा इस बार कांग्रेस हैट्रिक बना पाती है या भाजपा इस सीट पर दो चुनाव के बाद काबिज होगी ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *