Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य

Welcome To The Jungle – Trailer | Akshay Kumar | Sunjay D, Sunil S, Disha, Raveena In….

बॉलीवुड मसाला में बात करेंगे आज Welcome 3 की ‘OMG 2’ के बाद अक्षय कुमार के फैंस के लिए यह एक और खुशखबरी, कन्फर्म हुई कि अब अक्षय कुमार की ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट सामने आ गई है

आपको बता दे अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी पॉपुलर कॉमेडी हिट फिल्म वेलकम और वेलकम 2 दर्शकों को खूब पसंद आई थी , अब फैंस वेलकम 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है , जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। रिलीज डेट के साथ ही फिल्म के टाइटल की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। अक्षय कुमार के फैंस के लिए वेलकम 3 की घोषणा रोमांच पैदा कर रही है ।

आपको यह भी बता दे ‘वेलकम 3’ का टाइटल ‘वेलकम टू द जंगल’ है। वेलकम फिल्म के पहले आए दो पार्ट को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। वहीं, तीसरे पार्ट को अहमद खान के निर्देशन में बनाने की चर्चा तेज है। अहमद खान ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, ‘वेलकम 3’ के प्रोड्यूसर फिरोज. ए. नाडियाडवाला होंगे। उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है, जो कि क्रिसमस 2024 की बताई जा रही है म

वेलकम 3 में अक्षय संग ‘मुन्ना भाई’ और ‘सर्किट’ की भी कॉमेडी फिल्म को तड़का लगाने वाली है , ‘वेलकम 3’ से पहले फिरोज. ए. नाडियाडवाला ने ‘वेलकम’ और ‘वेलकम 2’ को भी प्रोड्यूस किया था। ‘वेलकम’ बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी हिट फिल्म मानी जाती है। पहले पार्ट में अक्षय कुमार लीड रोल में थे। तीसरे हिस्से की कहानी भी अक्षय कुमार के साथ ही बनेगी।

अक्षय के अलावा फिल्म की मेल कास्ट के लिए संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) का नाम भी फाइनल हो चुका है। यानी कि खिलाड़ी कुमार के साथ एक बार फिर मुन्ना भाई और सर्किट की कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा परेश रावल की कॉमेडी भी लोगों को हंसा-हंसाकर फिर आपको लोटपोट कर देगी ,

वहीं फिल्म की फीमेल कास्ट की बात करें, तो दिशा पाटनी (Disha Paatni) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का नाम सुर्खियों में हैं। हालांकि, लीड हीरोइन के लिए अभी तक कोई नाम ऑफिशियल नहीं किया गया है।

तो दोस्तो अभी थोड़ा इंतजार करते है क्रिसमस का , जब वेलकम 3 पर्दे पर रिलीज होगी ..

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *