Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

अलवर : जिला अध्यक्षों के नाम पर रार, जिला अध्यक्ष के नाम का पैनल हुआ तैयार, अलवर उत्तर और दक्षिण से कौन कौन दावेदार…

प्रदेश भाजपा में चल रहे संगठन चुनावों में अभी तक मंडल अध्यक्षों के नाम भी अभी तक पूरे तय नहीं हो पाए है क्योंकि जिला अध्यक्ष के चयन से पहले फिफ्टी परसेंट मंडल अध्यक्षों की घोषणा होना जरूरी है इसलिए उसी अनुपात में मंडल अध्यक्ष बनाए जा रहे है हालांकि प्रदेश में इसमें भी अनेकों स्थानों पर विवाद सामने आ रहे है फिर भी प्रदेश में जल्द ही 44 जिला अध्यक्ष घोषित किए जाने है , इसके लिए भी अधिकांश जिलों में दावेदारों की लंबी लाइन है , अलवर जिले की अगर बात करे तो यहां अलवर लोकसभा क्षेत्र को उत्तर और दक्षिण में संगठन के अनुसार दो जिलों में बांटा हुआ है यहां उत्तर से उम्मेद भाया मौजूदा जिला अध्यक्ष है और अलवर दक्षिण से अशोक गुप्ता जिला अध्यक्ष है यहां पिछले दिनों दोनों ही जिलों के मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई जिसमें उत्तर जिले की प्रभारी नगर पूर्व विधायक रही अनिता गुर्जर और दक्षिण चुनाव प्रभारी कालूराम गुर्जर ने अलवर आकर मंडल अध्यक्षों की घोषणा की , इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलवर दक्षिण के 30 मंडल अध्यक्षों के नामो के ऐलान से पहले कठूमर विधायक रमेश खींची ,रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह सहित थानागाजी के पूर्व विधायक हेमसिंह भड़ाना ने भी अपने कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए दबाव बनाया । जिसके चलते चुनाव समिति ने जिन पर सहमति बन पाई इनमें 18 नामो को घोषणा कर दी ताकि जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर फिफ्टी परसेंट मंडल अध्यक्ष का होना जरूरी का नियम पूरा हो पाए ।

इसके साथ ही भाजपा अलवर उत्तर जिले के 24 मंडल अध्यक्षों में से 21 मंडल अध्यक्षों की घोषणा चुनाव प्रभारी अनीता गुर्जर द्वारा पिछले की जा चुकी है ..
अलवर दक्षिण से वर्तमान में जिलाध्यक्ष पद के लिए मांगे गए नामो की भी एक लंबी लिस्ट सामने आई जिसे देखकर चुनाव समिति ने पांच पांच नाम बनाकर भेजने का निर्णय किया है , लेकिन दावेदारों ने अपने अपने राजनैतिक आकाओं की चौखट पर हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है , मुख्य दावेदारों की अगर बात करे तो अलवर दक्षिण से वर्तमान अध्यक्ष अशोक गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष संजय नरुका के अलावा पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, पवन जैन, दिनेश गुप्ता, हरीशंकर खंडेलवाल, गोवर्धन सिंह सिसोदिया,अशोक पाठक , रमन गुलाटी , रामोतार चौधरी आदि के नाम सामने आ रहे हैं। जानकार बताते है इनमें दो चेहरों के लिए आम राय ऊपर तक पहुंची है। उन्हीं में से एक का चयन होना है। बताते हैं कि कुछ गुट अपने चेहरे को सीट पर लाने के लिए जयपुर में सिफारिश कर रहे हैं लेकिन यह भी सब जानते है इस मामले में आखिरी मोहर तो अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की ही लगनी है

इसी तरह भाजपा उत्तर जिले से भी जिला अध्यक्ष के लिए 15 दावेदारों के बायोडाटा पार्टी के पास पहुंचे इन्हें जयपुर बुलाकर सर्व सम्मति बनाने का प्रयास किया जा रहा है , चुनाव प्रभारी अनीता गुर्जर से पांच नामो का पैनल मांगा गया था लेकिन उन्होंने सभी नाम ऊपर भेजने की बात कही है इनमें मुख्य रूप से जिन नामो की चर्चा है उनमें मौजूदा अध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया जो वर्तमान अध्यक्ष है इसके साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, जिला महामंत्री महा सिंह चौधरी ,जिला महामंत्री देवेंद्र यादव ,रमेश यादव ,कमल यादव ,नरेश शर्मा और अनूप यादव आदि है अब उम्मीद है प्रदेश में जल्द ही जिला अध्यक्ष के नामो का ऐलान भी हो जाएगा ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *