Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #एजुकेशन #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #रियलस्टेट #वायरल विडियो #हेल्थ एंड फिटनेस

महिला सशक्तिकरण में वी शक्ति फाउंडेशन की बड़ी पहल…

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है इसी के तहत शनिवार को बहरोड़ के नारायणी देवी पीजी महाविद्यालय में वी शक्ति फाउंडेशन द्वारा जन्माष्टमी मेला आयोजित किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवम बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मेले का उद्घाटन किया , वही वी शक्ति फाउंडेशन से प्रज्ञा यादव सहित कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर नीलम ने उनका स्वागत किया , इस मौके पर महिला नेतृत्व वाला विकास और आत्मनिर्भरता के लिए केंद्रित मेले का आयोजन हुआ जिसमे जिले के विभिन्न ब्लॉक्स से आई महिलाओं ने अपने उत्पाद की बिक्री के लिए स्टाल्स लगाई इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाओं की भागी दारी रही ।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की प्रेरणा से वी शक्ति फाउंडेशन द्वारा अलवर लोकसभा क्षेत्र के बहरोड़ के एक निजी कॉलेज में आयोजित किया गया , इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए और उन्होंने बताया कि, “यह मेला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महिला-नेतृत्वित (women-led development) विकास मॉडल को अलवर की ज़मीन पर उतारने का एक प्रयास है। यह एक कोशिश है अलवर में SHG महिलाओं को सशक्त करके ‘लखपति दीदियाँ’ बनाने की है ।

उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम महिला सशक्तिकरण, महिला नेतृत्व वाला विकास और आत्मनिर्भरता के लिए केंद्रित है।” मोदी सरकार की महिला प्राथमिकताओं का विवरण करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट 2024-25 में महिलाओं के चहुमुखी विकास के लिए 3 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया है, जिसका उद्देश्य देश की हर महिला को आत्मनिर्भर बनाना है।

उन्होंने कहा, “इस दिशा में अलवर क्षेत्र में वी शक्ति फाउंडेशन प्रधानमंत्री मोदी के विज़न को ज़मीन पर उतारने के लिए काम करेगी। वी-शक्ति अलवर और यहाँ के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के कौशल विकास के लिए काम करेगी ।
वी-शक्ति का यह प्रयास अलवर क्षेत्र की महिलाओं के जीवन में आर्थिक और सामाजिक रूप से सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा।”

इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी द्वारा श्री कृष्ण की झाँकियाँ का अनावरण किया , इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वी शक्ति मासिक मेलों के माध्यम से महिलाओं के कौशल विकास, रोजगार के अवसर प्रदान करने और महिला स्वास्थ्य जैसे विषयों पर काम करेगी। यह संस्था महिलाओं को अलग-अलग तरह के हुनर में प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता देगी।

इस मेले में बहरोड़ सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों महिलाओं ने भाग लिया और अलवर के विभिन्न क्षेत्र से महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के द्वारा अलग-अलग उत्पादों के 13 स्टॉल लगाए गए। इनमें महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों को इन स्टॉल्स पर प्रदर्शित किया गया। तीन उत्कृष्ट स्टॉल्स को कोटपूतली डीएम कल्पना अग्रवाल और एसपी वंदिता राणा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मेले में दही हांडी और मटका फोड़ की विजेता महिलाओं को भी दोनों मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वी शक्ति फाउंडेशन से जुड़ी प्रज्ञा यादव ने संस्था द्वारा किए जाने वाले कामों के बारे में बताया और सभी का आभार भी जताया ।

इस मेले में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए निशुल्क जांच शिविर भी लगाया गया। मेले में दही हांड़ी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस मौके पर स्थानीय विधायक जसवंत यादव ,मोहित यादव , बस्तीराम यादव ,बलवान यादव ,उम्मेदसिंह भाया , सरोज यादव ,कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नीलम यादव ओपी यादव सहित अनेको प्रशासनिक अधिकारी ,जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!