दिनांक 30 जनवरी को विधानसभा की लॉबी में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता विधायक दल के नेता टीकाराम जूली ने की। जूली ने दल के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए अनुशासित रूप से आमजन के मुद्दों को प्रभावी तरीके सदन में उठाने और सदन में अधिक से अधिक
समय बैठकर सरकार को घेरने के लिए विभिन्न
माध्यमों से अपने विषय उठाने के लिए उपयोगी जानकारी भी दी।
बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान विधायक दल द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर खुलकर चर्चा हुई, जिसमें विधायक दल के उप नेता रामकेश मीना, वरिष्ठ सदस्य हरीश चौधरी, शांति धारीवाल, हरिमोहन शर्मा, श्रवण कुमार, रोहित बोहरा सहित मुकेश भाकर आदि ने विचार व्यक्त किए।
बैठक के दौरान वरिष्ठ सदस्य और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दल के सभी सदस्यों को संबोधित किया।
अंत में दल के मुख्य सचेतक रफीक खान ने सभी मा. सदस्यों का आभार व्यक्त किया।