Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #ई-पेपर #एजुकेशन #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #रियलस्टेट #हेल्थ एंड फिटनेस

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में किया भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का अनावरण…

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ढाई पैड़ी अहिंसा सर्किल के पास भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की जन्म-जयंती, जो किसान दिवस के रूप में मनाई जाती है पर, चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति का अनावरण किया।

केंद्रीय मंत्री यादव ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा अनावरण एवं किसान सम्मेलन के अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह सदी के सबसे बड़े किसान नेताओं में से एक थे। यादव ने कहा किसानों के मसीहा होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था का विजन भी उनके पास था।
उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था एवं भूमि सुधारों पर उच्च कोटि की पुस्तकें लिखी। उन्होंने कहा कि विद्यता, किसान कल्याण व उच्च कोटि के नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारने वाले चौधरी चरण सिंह पर एक विदेशी विद्वान पॉल ब्रॉस ने तीन संस्करणों में पुस्तकें लिखी हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को किसान दिवस पर सच्ची श्रृद्धांजलि उनके आदर्शों पर चलकर सभी वर्गों के कल्याण की दिशा में कार्य करना होगी।


यादव ने कहा कि किसान नेता चौधरी चरण सिंह ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर जनकल्याण की भावना से काम किया। देश के किसान व आम आवाम की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सुशोभित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब के दिल में किसान-मजदूर व समाज के वंचित को न्याय दिलाने की लगन विद्यमान थी। उन्होंने कहा कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन को ईमानदारी, उच्च आदर्शों तथा गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने वाले चौधरी चरण सिंह ने प्रांतीय सरकार के समय में सन् 1938 में कृषि उत्पाद बिल व किसान कर्ज माफी बिल पेश किए जिसको सभी प्रांतीय सरकारों ने लागू किया। उन्होंने चकबन्दी, मण्डी समिति तथा जमीन उन्मूलन जैसे कानून किसानों के हित में बनवाए।

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह के विचारों को आगे बढ़ाते हुए और किसानों के कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने ERCP योजना के माध्यम से सम्पूर्ण अलवर जिले में पेयजल व सिंचाई की व्यवस्था का कार्य प्रारम्भ किया है। किसान सम्मान निधि के साथ अब तक की अधिकतम 24 फसलों में एमएसपी लागू की है। कृषि में आनुवंशिक सुधार, जैविक खेती, कृषि विपणन, डेयरी प्रोजेक्ट को आगे बढाने, उसके लम्बे समय तक भण्डार की क्षमता में वृद्धि करने व ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं को बढावा दिया है तथा चौधरी चरण सिंह ने देश का विकास खेत व खलिहान से होकर गुजरने का जो मार्ग दिखाया था उस पर आगे बढते हुए केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारत के गांवों को आगे बढाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है।

केंद्रीय मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने मोबाइल के माध्यम से किया संबोधित

केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे कार्यक्रम में नहीं आ पाए। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मोबाइल से उपस्थित जन समूह को जयन्त चौधरी का संबोधन सुनाया। अपने संबोधन में श्री जयन्त चौधरी ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जीवन संदेशों पर प्रकाश डाला तथा यथाशीघ्र अलवर में आकर प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित करने का विश्वास दिलाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सतीश पुनीया ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे मायने में किसान रत्न थे जिनको केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारत रत्न से नवाजा है। चौधरी चरण सिंह सभी वर्गों के प्रेरणा स्त्रोत हैं और उनके पदचिन्हों पर आगे बढते हुए श्री नरेन्द्र मोदी देश को विकसित व सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने किसानों के साथ सभी वर्गों के लिए जीवन भर काम किया। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने उन जातियों के लोगों को मौका दिया जिनकी समाज की मुख्यधारा में कोई गिनती नहीं थी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि 25 दिसम्बर को उनकी जयंती है उन्होने किसानों के कल्याण में ऐतिहासिक कार्य किए थे जिसमें फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गांवों को सडकों से जोडने जैसे ऐतिहासिक कार्य करने के साथ-साथ जाट आरक्षण देने का कार्य किया था।

कार्यक्रम के संयोजक जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने आगन्तुकों का आभार जताया तथा अलवर जिले में समाज द्वारा बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य के निर्णय सहित अन्य समाज की सकारात्मक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने और युवा वर्ग को देश के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। पूर्व विधायक मंजीत चौधरी ने अपने उद्बोधन में जाट महासभा अलवर के लिए भूमि दान करने वाले कजोडमल चौधरी को याद करते हुए मांग की कि अलवर के किसी प्रमुख चौराहे का नाम चौधरी चरण सिंह का नामकरण करने व अलवर सहित खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड जिले में समाज की बेटियों के छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करने की मांग रखी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड, दिल्ली देहात 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी, जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, जाट महासभा के जिला अध्यक्ष शेरसिंह गंडूरा ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जीवन मूल्यों, उनके द्वारा बताए गए मार्ग, किसान, मजदूर तथा देशहित में लिए गए निर्णयों एवं विचारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

बालिका छात्रावास के लिए भेंट की राशि

समाज द्वारा बनाए जाने वाले बालिका छात्रावास के लिए केंद्रीय मंत्राी भूपेन्द्र यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड, पूर्व विधायक सतीश पुनिया ने 21-21 हजार रूपये तथा कार्यक्रम में सम्मान स्वरूप भेंट किए गए चांदी के मुकुट को बालिका छात्रावास हेतु भेंट किया।

इस अवसर पर भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग, रामगढ विधायक सुखवन्त सिंह, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, पूर्व विधायक बंसीधर बाजिया, पूर्व विधायक राजेन्द्र गंडूरा, पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, रोहिताश यादव, बन्नाराम मीणा, बस्तीराम यादव, सतीश चौधरी, रामनारायण चौधरी, नेमीचंद चौधरी , बेगराज चौधरी सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *