केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव आज बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव खोहर पहुंचे और शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद सरदार सिंह राघव की 62वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया।
इस दौरान भूपेंद्र यादव ने गांव खोहर और शहीद के परिजनों को धन्य बताते हुए कहा कि शहीद सरदार सिंह ने देश के लिए ही नहीं बल्कि परमार्थ के लिए भी अपना जीवन न्यौछावर किया है।
उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे दौर आये जब भारत की शांति सेना ने दुनिया के अनेक देशों में जाकर अपने शौर्य से इतिहास रचा है। अफ्रीका में 1960 में शिकागो देश बेल्जियम से आजाद हुआ था तब संयुक्त राष्ट्र संघ की जो शांति सेना भेजी गई उसमें भारत के जवानों को भी भेजा गया। दुनिया में मानवीय जीवन मूल्यों को स्थापित करने, मानव अधिकारों की रक्षा करने, लोकतांत्रिक जीवन मूल्य को स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की सेना में जो भारतीय सेना की टुकड़ी भेजी गई उसमें स्वर्गीय शहीद सरदार सिंह जी भी गए थे। ऐसे में उन्होंने वहां जाकर जो शहादत दी, उसे हमेशा के लिए याद रखा जाएगा। इस शहादत के लिए उन्हें शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस संसार में सबसे बड़ा पुण्य दूसरों के ऊपर अपनी जान न्योछावर करना है। सभी लोग अपने स्वार्थ के लिए जीते हैं लेकिन जो अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों के लिए अपना जीवन न्योछावर करते हैं, ऐसे वीर शहीद को नमन है।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं में खेल भावना बढ़ाने के लिए सभी सांसदों को सांसद खेल उत्सव का मंत्र दिया है, जिसके तहत अलवर में सांसद खेल उत्सव शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि इस बात से सबसे ज्यादा खुशी है कि आज के टीवी और सोशल मीडिया के युग में अलवर के 10 खेल मैदानों में 18,000 से अधिक बच्चों ने इस उत्सव में भाग लिया है।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन लखपति दीदी अभियान को लेकर जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से कार्य किये जा रहे हैं।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिले के गांवों में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए ई-गुरुकुल युगानुकूल (ई-लाइब्रेरी) बनाने का भी कार्य किया जा रहा है, जिससे कि गांव के बच्चे अपनी पढ़ाई और परीक्षाओं के संबंध में ज्ञान प्राप्त कर सकें।
ई-लाइब्रेरी भवन का भी उद्घाटन
इससे पूर्व भूपेंद्र यादव ने खोहर गांव में ई-लाइब्रेरी भवन का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, बहरोड़ प्रधान सरोज बस्तीराम यादव, अलवर जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मोहित यादव, इंदर सिंह यादव, नीलम यादव, अंजली यादव सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।