Loading...

Stvnews Online

#ई-पेपर #एजुकेशन #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #हेल्थ एंड फिटनेस

केंद्रीय वन मंत्री ने अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत कर खिलाडियों की हौंसला अफजाई की

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने आज अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण के तहत आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिताओं में राजगढ़ के प्रताप स्टेडियम व मुण्डावर के चिरूणी पहुंचकर खिलाडियों की हौंसला अफजाई की।

केंद्रीय मंत्री यादव ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वारा जिले के युवाओं को फिट रहने के साथ-साथ आगे बढ़ने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल उत्सव के प्रथम चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के युवाओं के साथ-साथ हर आयुवर्ग के व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बढ़-चढ़कर भाग लिया और अब द्वितीय चरण में 17 हजार से अधिक युवा विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अलवर जिले में खेल व पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल बाघ परियोजना सरिस्का के नाम पर ‘अलवर टाइगर मैराथन’ 9 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 और 8 फरवरी को भी अनेक खेल गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी, जिसमें दिव्यांग युवाओं की पैरा दौड़ भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की मैराथन में राष्ट्रीय स्तर के 100 धावक भाग लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल अलवर टाइगर मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन के रूप में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकारी स्कूलों में ई-लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं। अब तक सांसद कोष से 54 ई-लाइब्रेरी बनाई जा चुकी हैं तथा 75 ई-लाइब्रेरी बनाने का कार्य प्रगति पर है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने बहरोड़ में उपवन सोसायटी में खेल परिसर का उद्घाटन किया।

इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, मोहित यादव, बन्नाराम मीणा, इन्द्रजीत सिंह पाटा, इन्द्र यादव, श्रीमती अंजलि यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन मौजूद रहे।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *