Loading...

Stvnews Online

#पॉलिटिक्स

UKPSC RO ARO Prelims Result: उत्तराखंड आरओ एआरओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, वर्ग के हिसाब से चेक करें कटऑफ

नई दिल्ली (UKPSC RO ARO Prelims Result). उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आरओ एआरओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जा चुका है. उत्तराखंड में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं ने यूकेपीएससी आरओ एआरओ 2023 परीक्षा दी थी. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आरओ एआरओ रिजल्ट 2023 के साथ ही सभी वर्गों की कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का विज्ञापन 08 सितंबर, 2023 को जारी किया गया था. यूकेपीएससी आरओ एआरओ 2023 परीक्षा 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी. इस सरकारी परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं.

UKPSC RO ARO Prelims Result: यहां चेक करें फाइनल आंसर की
उत्तराखंड पीएससी ने आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 परिणाम घोषित करने के साथ ही उसकी फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक यानी कटऑफ लिस्ट भी जारी की है. इसके अनुसार अनारक्षित और OBC उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 107.9373 निर्धारित की गई है, जबकि SC कैंडिडेट्स की कटऑफ 102.1095 रखी गई है.

UKPSC RO ARO Prelims Result: 137 पदों पर होगी भर्ती
हर साल बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन आए थे. यूकेपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा के जरिए 137 रिक्त पदों पर योग्य युवाओं की भर्ती की जाएगी. भर्ती परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन व लेटेस्ट अपडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

UKPSC RO ARO Prelims Result: बाद में आएगा फाइनल रिजल्ट
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फिलहाल प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी यूकेपीएससी आरओ एआरओ मेंस परीक्षा 2023 देंगे. फिर उसमें भी सफल होने वाले अभ्यर्थी तीसरे चरण की परीक्षा के दावेदार माने जाएंगे. उसके बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी ट्रेनिंग के बाद आरओ एआरओ भर्ती के लिए उपयुक्त माने जाएंगे. वेबसाइट पर सरकारी नौकरी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स देखते रहें.

ये भी पढ़ें:
17 कोर्स, 18 हजार सीटें, इस यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला, कैसे मिलेगा दाखिला

SSC CHSL भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी, 1211 हुए सफल, प्रशांत शर्मा ने किया टॉप

Tags: Sarkari Naukri, Sarkari Result, Uttarakhand news

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *