शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र कर्मचारी कॉलोनी में पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत के कार्यालय और मकान को चोरों ने निशाना बनाया और चोर मकान और कार्यालय का ताला तोड़कर कमरे में घुसे ओर सामान जमीन पर फैला कर चले गए उसके बाद पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के पति ने अपनी पत्नी शकुंतला रावत को चोरी की सूचना दी , रावत जयपुर से अलवर पहुंची और पुलिस को सूचना दी ,
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
शकुंतला रावत ने बताया की उनके ससुराल बहरोड़ स्थित मोहम्मदपुर में भी मकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया लेकिन समान कुछ नही गया , आज सुबह अलवर के कर्मचारी कॉलोनी में उनके आवास पर चोरी की वारदात की गई ,रावत ने कहा प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है , लगातार अपराध बढ़ रहे साकार इन पर काबू पाने में नाकामयाब साबित हो रही है । उन्होंने कहा पहले हमारे ससुराल बहरोड़ और अब अलवर में हमारे कार्यालय पर यह वारदात होना संशय पैदा करता है कोई पीछे लगा हुआ है इसमें ऐसा भी हो सकता की कोई किसी तरह की छानबीन के इरादे से आया हो इसकी तह तक जाना जरूरी है ।