Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

दिल्ली मुख्यमंत्री के नाम का सस्पेंस…खत्म ? कई दावेदार रेस से हुए बाहर कुछ घंटे में सामने आ…

दिल्ली में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल कर ली अब सरकार के गठन से पहले मुख्यमंत्री के नाम का भी सस्पेंस आज खत्म होने जा रहा । भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली में अपने विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा देने वाली है , चर्चा है मुख्यमंत्री के नाम की रेस में कल शाम तक भी दो से तीन नामो पर मंथन चलता रहा , अब वो घड़ी आ गई है कि मुख्यमंत्री के नाम की पर्ची किसके नाम खुलेगी इस बार भाजपा अनेकों समीकरण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने वाली है जिसका इफेक्ट आगामी होने वाले चुनावो में उसका फायदा मिलेगा वहीं दिल्ली में करीब 27 साल बाद भाजपा सत्ता में आई है इसलिए दिल्ली के मतदाताओं को भी निराश नहीं किया जा सकता ऐसे में संभावना है केजरीवाल की काट करने के लिए भाजपा इस में किसी बनिया विधायक को मुख्यमंत्री बना सकती हैं इसमें दो नाम ऐसे है जिसमे एक महिला रेखा गुप्ता और दूसरे विजेंद्र गुप्ता है वैसे इसके अलावा भी ऐसे कई नामो पर चर्चा लगातार चलती रही है जिससे सभी की धड़कने बढ़ी हुई है ।

हालांकि अभी नए मुख्यमंत्री के लिए कई नाम चर्चा में भले ही रहे पर इनमें सबसे आगे प्रवेश वर्मा का नाम लिया जा रहा है । नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। उनके पास 115.65 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उन पर एक क्रिमिनल केस भी दर्ज है।

दूसरी प्रमुख दावेदार रेखा गुप्ता हैं, जो शालीमार बाग से विधायक हैं। 50 वर्षीय रेखा गुप्ता दिल्ली बीजेपी की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। तीसरे दावेदार विजेंद्र गुप्ता हैं, जिन्होंने रोहिणी सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। 61 वर्षीय विजेंद्र गुप्ता पहले दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। उनके पास 16.1 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उन पर चार क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

इसके अलावा, जनकपुरी से विधायक आशीष सूद और मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। 58 वर्षीय आशीष सूद बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के करीबी माने जाते हैं और गोवा के प्रभारी भी हैं। वहीं, 62 वर्षीय सतीश उपाध्याय दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और सेंसर बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं।

इन संभावित उम्मीदवारों को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता के नाम सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रवेश वर्मा के फॉलोअर्स की संख्या 17,000 से अधिक बढ़ गई है, जबकि पोस्ट और चर्चाओं के मामले में रेखा गुप्ता आगे चल रही हैं।

शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को सुबह 11:30 बजे आयोजित होगा। बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही यह संकेत दिया है कि उनकी सरकार दिल्ली के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सबसे पहले यमुना नदी को स्वच्छ बनाने और रिवर फ्रंट व ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने की योजना पर काम किया जाएगा। साथ ही, वॉटर मेट्रो की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है दिल्ली में रामलीला मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारिया जोर शोर से चल रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम बड़े दिग्गज नेता इसमें शामिल होने वाले है बस कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री के नाम का भी सस्पेंस खत्म होने वाला है ।

1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *