गुजरात के दाहोद जिले में एक बड़ी वारदात सामने आई है यहां एक स्कूल परिसर में कक्षा एक में पढ़ने वाली छह वर्षीय बच्ची का शव मिला है । मामले में प्रिंसिपल पर ही हत्या के आरोप लग रहे है , कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा एक की छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने प्रधानाचार्य 55 वर्षीय गोविंद नट को गिरफ्त में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है ।
गुजरात के दाहोद जिले में छह वर्षीय एक लड़की का शव उसी के स्कूल में मिला जिसमे वह पढ़ने जाया करती थी , बच्ची के शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गयी. बच्ची कक्षा एक में पढ़ती थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो बच्ची की माँ ने पुलिस को बताया कि वो अपने स्कूल प्रिंसिपल के साथ स्कूल जाती थी. सुबह भी प्रिंसिपल उसे अपने साथ स्कूल लेकर गए थे. पुलिस ने प्रिंसिपल गोविन्द नट से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे कुछ काम था इसलिए उनसे बच्ची को स्कूल के गेट पर ही छोड़ दिया था और फिर वो किसी काम से चला गया था.
पुलिस ने प्रिंसिपल गोविन्द नट के मोबाइल की लोकेशन चेक की तो पता चला कि वो स्कूल देरी से पहुंचा था और फिर कहीं और नहीं गया. इसके बाद गोविन्द नट से गहन पूछताछ की गयी, जिसमें गोविन्द नट ने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकार की. उसने पुलिस को बताया कि वो राज की तरह बच्ची को सुबह 10 बज कर 20 मिनट पर उसके घर से ले लिया था. फिर स्कूल के रास्ते में उसने बच्ची से रेप करने का प्रयास किया. बच्ची ने शोर मचाया और विरोध जताया तो गोविन्द नट ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इसी वजह से वो स्कूल देरी से पहुंचा था.
प्रिंसिपल ने पुलिस के सामने ये भी खुलासा किया कि वो सीधे स्कूल गया और बच्ची का शव शाम तक उसकी कार में ही पड़ा रहा. फिर जब अन्य बच्चे व स्टाफ चला गया तो उसने बच्ची का शव स्कूल परिसर में ही फेंक दिया पुलिस ने इस खुलासे के बाद गोविन्द के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.