Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #ई-पेपर #एजुकेशन #ऑटोमोबाइल/ टेक्नोलॉजी #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #रियलस्टेट #हेल्थ एंड फिटनेस

राजस्थान के लोग देश ही नहीं, पूरी दुनिया में अपनी मेहनत , उद्योग की क्षमता, विश्वसनीयता और संस्कार के बल पर अपना डंका बजा चुके हैं। – केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव…

जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम में आज अलवर सांसद और वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री ने एक वर्ष के कार्यकाल में शाहपुरा से जर्मनी तक, डूंगरपुर से इंग्लैंड तक राइजिंग राजस्थान का जो माहौल बनाया है और सफल कार्यक्रम किया है, वह राजस्थान को विकास और उन्नति का एक नया मुकाम अवश्य ही दिलाएगा।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जो विजन है, विकसित भारत का, और विजन की जो बुनियादी बातें होती हैं — पानी, ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर और बजट का सही तरीके से खर्च होना — उसे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक साल में जिस कर्मठता के साथ लागू किया है, उसका परिणाम कुछ दिन पहले हुए उपचुनाव में भी देखने को मिला है। राजस्थान की जनता उनकी इस मेहनत का पूर्ण रूप से सम्मान कर रही है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विश्वसनीयता ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है। राजस्थान के प्रवासियों ने अपने संकल्प और सेवा से पहचान बनाई है। दुनिया में कहीं भी चले जाएं, पार्टी का ईमानदार कोषाध्यक्ष राजस्थानी ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि निर्विवाद संस्कार और अपार व्यापार को देखकर दुनिया में कहीं भी मारवाड़ी समाज के लोग पहचाने जा सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार ने एक वर्ष में काफी काम किए हैं। शिक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के साथ-साथ फाइनेंस का भी विस्तार किया है।

उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम राजस्थान की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, देश में राजस्थान के योगदान को बढ़ाएगा, और प्रवासी राजस्थानियों के गौरव को भी विकसित भारत में अहम भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करेगा।

इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे, सिक्किम के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सहित अन्य गणमान्य राज्य मंत्री, उद्योगपति और प्रवासी भारतीय भी मौजूद रहे।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *