Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य #वायरल विडियो #हेल्थ एंड फिटनेस

दस दिनों में वन विभाग नही कर पाया लेपर्ड का ररेस्क्यु, अलवर शहर में राजऋषि महाविधालय परिसर के जंगल मे है लेपर्ड…

अलवर शहर के बीचों बीच स्थित राजऋषि महाविद्यालय परिसर दस दिंनो से एक लेपर्ड आया हुआ है जिससे आसपास के। क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है भले ही वन विभाग लेपर्ड के ररेस्क्यु के प्रयास में जुटा हुआ है लेकिन कर्मचारियों को सफलता नही मिल पा रही ..

दस दिन से आर आर कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है दरअसल यहां पिछले दिनों जंगल से एक बघेरा यंहा पहुंचा जो आर आर कॉलेज परिसर में जंगल मे छुपा हुआ है यहां लेपर्ड आदमी से डरा हुआ है और आदमी लेपर्ड से , जंगल मे मानवीय दखल बढ़ने से आये दिन जानवर शहरों की तरफ निकल रहे है जिससे कई हादसे भी हुए लेकिन इसमें जानवर तो जानवर है वह हमला भी तभी करता है जब वह डरा हुआ होता है उसे अपनी जान का खतरा होता है खैर फिलहाल यह लेपर्ड इतना चालाक है जिसने वन कर्मियों को दस दिनों से छका रखा है , लेपर्ड को ररेस्क्यु करने के लिए पिंजरा लगाया गया उसमें कभी मुर्गा तो कभी मेमना बांध कर छोड़ा गया लेकिन बघेरा पिंजरे के आसपास तो आता है लेकिन पिंजरे में नही घुसा , जबकि पिंजरे के पास लगे कैमरे में ट्रेप हुआ ऐसा लगा उसने फोटो खिंचवाई और चला गया ,

राजऋषि कॉलेज परिसर में यह जंगल करीब 50 हेक्टेयर में फैला है जहां घनी झाड़ियां है जिसके चलते वनकर्मियों को लेपर्ड को ररेस्क्यु करने में परेशानी हो रही है ..

लेपर्ड जिस तरह दस दिनों से इसी क्षेत्र में रुका हुआ है इससे लगता है उसे यहां खाने का प्रबंध हो जाता है यानी वह अंदर छोटे मोटे जानवरों का शिकार कर पेट भर लेता है । फिलहाल लेपर्ड जबतक पकड़ में नही आता तब तक आसपास के लोगो ने सुबह शाम को घूमने निकलना बंद कर रखा है ।

वन विभाग के कर्मचारियों में भी डर है उनपर भी हमला हो सकता है फिर भी वह अपनी ड्यूटी कर रहे है प्रयास में जुटे है वही इनके पास अपने बचाव के लिए पर्याप्त संसाधन भी नही है भी है देखना होगा आखिर लेपर्ड को कब तक ररेस्क्यु करने में सफलता हासिल होगी ..

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *