जोधपुर की दो हिंदू लड़कियां मुस्लिम लड़कों से शादी करने जा रही हैं ऐसा हम नहीं कह रहे दरअसल जिला प्रशासन को दिए एक आवेदन की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ,लोग इस एप्लिकेशन लेटर को शेयर करते हुए मुस्लिम युवकों पर लव जिहाद का मामला बताते हुए हिंदू युवतियों को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं, साथ ही हिंदू संगठनों से इन युवतियों को बचाने की अपील भी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जोधपुर मेवपोस्ट ऑफिस की गली, बम्बा मोहल्ला के रहने वाला मोहम्मद अल्ताफ जिसकी उम्र- 36 साल और चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाली 29 साल की एक हिंदू युवती , दोनों आपस में शादी करना चाहते हैं। युवक टैक्सी ड्राइवर है, जबकि युवती बेरोजगार है। इन दोनों ने शादी के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर द्वितीय जोधपुर के प्रभारी अधिकारी के पास आवेदन जाना बताया जा रहा है ।
वहीं इसी तरह का एक और मामला भी सामने आया है जिस में जोधपुर के नया तालाब, मोतीकुंड, सांसी बस्ती, नागौरी गेट के अंदर रहने वाले एक युवक सैय्यद हुसैन जिसकी उम्र-25 साल है वही रामचौक, जालोरियों का बास जोधपुर में रहने वाली 20 वर्षीय युवती आपस में शादी करना चाहते हैं। इनमें से युवक प्राइवेट जॉब करता है, जबकि युवती के रोजगार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इन दोनों ने भी अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर द्वितीय जोधपुर के प्रभारी अधिकारी के पास आवेदन दिया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट के पास दिए गए आवेदन के बाद प्रभारी अधिकारी ने इस बारे में अलग-अलग लोक सूचना जारी की है, और इन दोनों शादियों से किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर लोगों से लोक सूचना की प्रकाशन तिथि से 30 दिन के अंदर खुद प्रस्तुत होकर या डाक के माध्यम से लिखित रूप में कार्यालय में भेजकर आपत्ति दर्ज कराने को कहा है ।
अभी इस मामले में कई हिंदूवादी संगठन भी सक्रिय होते नजर आ रहे है ।