अलवर शहर
अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के प्रथम चरण में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पाँचवें दिन अलवर के राज ऋषि महाविद्यालय के मैदान में खेले गए मैचों में मुरारी-11 और मुंगस्का-11 के बीच शानदार मुक़ाबला देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले में मुरारी-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 6 विकेट गंवाकर 88 रन बनाए। जवाब में मुंगस्का-11 ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए नौवें ओवर की पाँचवीं गेंद पर चौका लगाकर यह मैच जीत लिया। इस मुकाबले में मुंगस्का-11 के अंकित ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए, जबकि गेंदबाज़ी में भी 2 ओवर में 2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
अलवर ग्रामीण
मालाखेड़ा ब्लॉक के चिकानी आईआईटी कॉलेज मैदान में आयोजित ASK-U प्रतियोगिता के दौरान मालाखेड़ा ब्लॉक की टीम ग्राम-1 और ग्राम-2 के बीच रोमांचक मुक़ाबला हुआ। ग्राम-1 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और 4 विकेट खोकर 61 रन बनाए। जवाब में ग्राम-1 ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन 12 ओवर की समाप्ति के बाद 58 रन ही बना सकी और 3 रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में ग्राम-1 के तौफ़ीक ख़ान ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 23 रन जोड़े, जबकि विकास मीणा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट लेकर केवल 16 रन दिए।
भिवाड़ी के एस.एस. खेल मैदान में ASK-U प्रतियोगिता के पाँचवें दिन तिजारा 02 और श्रेयांश टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। तिजारा 02 ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट पर 151 रन का लक्ष्य रखा। वहीं श्रेयांश टीम 63 रन पर ही ऑल आउट हो गई और मुकाबला हार गई। इस मैच में तिजारा 02 के अरशद ख़ान ने धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 78 रन बनाए, जबकि सलीम ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर 5 विकेट चटकाए।
नीमराना ब्लॉक के राठ इंटरनेशनल स्कूल खेल मैदान में ASK-U प्रतियोगिता के दौरान नीमराना और जोनायचा खुर्द टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ। नीमराना ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार विकेट खोकर 257 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जोनायचा खुर्द 12 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। नीमराना के कुलदीप ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 130 रन जोड़े, जबकि हिमांशु ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया।
मुंडावर ब्लॉक के चिरूनी विद्यालय मैदान में चिरूनी और सकटपुरा टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। चिरूनी ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग की। इस मैच में सकटपुरा ने बल्लेबाज़ी करते हुए 12.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में चिरूनी ने 8.1 ओवर में ही अपने सारे विकेट खोते हुए भी आवश्यक रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। चिरूनी टीम के रोहित मेहरा ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों पर 59 रन बनाए, जबकि बसंत सैनी ने 3 ओवर में 4 विकेट लेकर जीत में सहयोग किया।