उदयपुर में 11 फरवरी को रात के समय पुलिस को मदार गांव के श्मशान घाट में एक महिला के शव के जले होने की जानकारी मिली , मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले महिला के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया और तहकीकात शुरू की , पुलिस महिला की शिनाख्ति के प्रयास में भी लगी थे साथ ही इस हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे और 100 मोबाइल नंबरों की जांच की…
यह घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव की है यहां स्थित श्मशान घाट पर बीते दिनों आधी रात को लोगों ने एक युवती का जलता हुआ शरीर देखा. पहले तो लोग डर गए, लेकिन हिम्मत जुटाकर लोग श्मशान पहुंचे तो देखा कि एक महिला का कमर से ऊपर का शरीर जल रहा था. महिला के पैरों में पायल और बिछिया थी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि यह शादीशुदा थी. हत्या का मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की और एसपी योगेश गोयल ने बडगांव थाना स्तर पर टीमों का गठन किया …
जांच में पता चला कि मृतक महिला दिल्ली की है जो उदयपुर में ही रहती थी वह मिसिंग है जिसके बाद पुलिस ने मुखबीर तंत्र के सहयोग से महिला की शिनाख्त साउथ दिल्ली हाल उदयपुर के बड़ी निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई…लेकिन महिला की इस तरह नृशंस हत्या कर शव को किसने जलाया पुलिस अब हत्यारे की तलाश में जुटी थी ।
पुलिस को जांच में घटना की रात 11 फरवरी को श्मशान घाट क्षेत्र में एक कार के निशान भी मिले जिसके आधार पर आस्पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और गाड़ी का नंबर ट्रेस कर खुफिया तंत्र को सक्रिय किया तो गाड़ी स्थानीय निवासी विनोद टांक नाम की निकली , इस पर पुलिस ने विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने आरती की हत्या कर शव को जला देने की वारदात को कबूल किया ।
पुलिस को पूछताछ में विनोद ने बताया वह आरती दिल्ली की रहने वाली है वह दोनों एस्कॉर्ट सर्विस का काम करते थे इसी के चलते आरती से उसकी मुलाकात हुई और पिछले कुछ समय से वह उदयपुर में रिलेशन में रह रहे थे , लेकिन पिछले काफी समय से आरती की मांग बढ़ती जा रही थी जिसके चलते उसने आरती की हत्या कर दी ।
पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को विनोद को गिरफ्तार कर लिया एसपी योगेश गोयल ने बताया विनोद ने महिला की हत्या करने के बाद उसने गूगल पर सर्च किया था कि हत्या कर लाश कैसे ठिकाने लगाया जाए, इसके बाद पुलिस से कैसा बचा जाए. आरोपी विनोद टांक ने महिला की हत्या के बाद 10 घंटे तक शव को कार में लेकर घूमता रहा और अंत में श्मशान में महिला के शव पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया…
फिलहाल आरोपी विनोद टांक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।