शुक्रवार को वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी की बैठक हुई इस दौरान मीटिंग में जमकर हंगामा हो गया है . इस हंगामे को देखते हुए मार्शल भी बुलाए गए इस के बाद असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया ।
विपक्षी सांसदों का आरोप है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. जेपीसी में विपक्षी दलों के सांसदो को निलंबित करने का प्रस्ताव बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे लाए थे. चेयरमैन जगदंबिका पाल ने उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया कार्यवाही की ।
इस हंगामे के बाद असदुद्दीन ओवैसी, इमरान मसूद, कल्याण बनर्जी, अरविंद सावंत, नासिर हुसैन, ए राजा, मोहिबुल्लाह नदवी, एमएम अब्दुल्ला, नदीमुल हक, मोहम्मद जावेद को सस्पेंड कर दिया गया . ऐसा पहली बार नहीं है जब जेपीसी की बैठक में हंगामा हुआ हो. इससे पहले भी इस बैठक में विवाद हो चुके हैं. हंगामे को लेकर अरविंद सावंत ने कहा कि समय नहीं दिया जा रहा।
आपको बता दे केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया था जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ और यह बिल जेपीसी के पास भेज दिया गया इस समिति में 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा सदस्य शामिल है इनमें 13 विपक्षी दलों से हैं…दरअसल समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को देना चाहती है लेकिन विपक्षी सदस्यों द्वारा अलग अलग तरीके से इसकी रिपोर्ट को डिले करने का प्रयास किया जा रहा है , माना जा रहा है कि समिति आगामी बजट सत्र में अपनी 500 पन्नों की रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है. वक्फ पर बनी इस समिति ने दिल्ली में 34 बैठकें की हैं और कई राज्यों का दौरा किया है, जहां 24 से अधिक हितधारकों को बुलाया गया था…