रणवीर इलाहाबादिया एक नामी यूट्यूबर इन्फ्लूएनसर है अक्सर अपने बयानों से वह कई बार चर्चाओं में रहे बड़े बड़े सलेब्स के साथ पॉडकास्ट कर चुके रणवीर इस बार एक शो के एक एपिसोड में ने एक ऐसी टिप्पणी कर कर दी जिसकी बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है और उसे बेहद अश्लील और आपत्तिजनक बताया जा रहा है. हालांकि रणवीर ने इसके बाद माफी भी मांगते हुए अपने एक वीडियो भी शेयर किया है लेकिन रणवीर के बयान वायरल होने के बाद वह जमकर ट्रॉल हो रहे है । जिस शो में यूट्यूबर रणवीर ने अमर्यादित टिप्पणी की उसमें आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी नज़र आए.इस पूरे मामले इन अब के खिलाफ पुलिस में भी मामला पहुंच गया है ।
दरअसल रणवीर ने इस शो में एक प्रतिभागी से माता पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी…हालांकि रणवीर ने सफाई देते हुए कहा उन्होंने उस एपिसोड को देखा नहीं था लेकिन जैसा अब सामने आया है उससे मै शर्मिंदा हु ।
रणवीर ने माना मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है. मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा. मैं बस सभी से माफी मांगना चाहता हूं. जो हुआ वह कूल नहीं था. परिवार की बेइज्जती मैं नहीं करूंगा. मैंने मेकर्स से कह दिया है कि विवादित टिप्पणी को हटा दिया जाए.”
“मुझसे गलती हुई है. इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ़ कर देंगे. मुझे इस प्लेटफॉर्म का और बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए था. यह मेरे लिए सबक है और मैं और बेहतर होने की कोशिश करूंगा.”
क्या सोशल मीडिया पर अपनी दुकान चलाने की खातिर इस तरह की वाहियात टिप्पणी करने के बाद क्या सिर्फ माफी मांग लेना काफी है , शर्म आनी चाहिए ऐसे इन्फ्लूएनसर को जिनको करोड़ों लोग फॉलो करते है और वह इस तरह के घटिया कंटेंट पेश कर क्या संदेश दे रहे है युवाओं को इस संदर्भ में सरकार को सख्ती करनी चाहिए ऐसे लोगों को जो सम्मान नवाजा गया है उसे वापिस लेकर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी हो ताकि अन्य लोग इनका अनुसरण न करे ।