Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

रामगढ़ उपचुनाव 2024:बीफ , गोकशी और टटलू बाजी बनने लगे मुद्दे…

रामगढ़ विधानसभा के उप चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है सियासी पारा तेज होता जा रहा है , रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र साइबर क्राइम , गोतस्करी , टटलू बाजी से लेकर अवैध खनन से लोग नाराज है बताया जाता है इसमें विशेष जाती से जुड़े लोग ज्यादा शामिल है जिससे अन्य समाजों में इसे लेकर नाराजगी देखी जा रही है वही इस क्षेत्र में ऐसे भी अनेकों मामले सामने आ चुके है जिसमें लव जिहाद से लेकर सिख और दलित समाज की लड़कियों को भगा ले जाने के मामले आते रहे है ,यही वजह है कि यहां का हिन्दू कुछ सहमा हुआ रहता है , ऐसे चुनावी मौसम में नेता भी इन मुद्दों को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे इसमें कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान का कहना है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा इस लिए वह गलत रास्तों का इख्तियार कर रहे है यानी कही न कही वह ऐसे लोगों का समर्थन करते नजर आते है जो इन अवैध धंधों में शामिल है ।

इस मामले में भाजपा समर्थकों ने भी क्षेत्र की इन समस्याओं के लिए कांग्रेस विधायकों को जिम्मेदार बताया है यहां तक कि उन्होंने कहा आर्यन खान जो खुद कांग्रेस के प्रत्याशी है उनके खिलाफ ही दो अपराधिक मामले दर्ज है ऐसे में उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है ।

इसके साथ ही विशेष समुदाय द्वारा रामगढ़ क्षेत्र में गोकशी सहित बीफ बेचने के भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा इन्हें विशेष रूप से संरक्षण मिलता है जिससे यहां दहशत का माहौल बना हुआ है ।

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के खिलाफ दर्ज दो धोखाधड़ी के मामले पर कहा मामले दर्ज है इसमें कोई आरोप सिद्ध नहीं हुए है , कानूनन उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!