भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राकेश टिकैत आगेआगे भाग रहे हैं तो वहीं उनके पीछे पीछे पुलिस दौड़ लगा रही है.. बताया जा रहा है किसानों के चल रहे आन्दोलन में किसानों से मिलने टिकैत ग्रेटर नोयडा जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें परतापुर टोल प्लाजा पर रोक लिया। पुलिस की इस कार्यवाही पर किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध बढ़ता हुआ देखकर पुलिस ने टिकैत को हिरासत में ले लिया लेकिन वो चकमा देकर भाग निकले लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें हिरासत में ले लिया ।
वहीं हिरासत में लिए जाने पर टिकैत ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फिर हम टप्पल से लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा करेंगे। अब लड़ाई आर पार की होगी।