Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #राजस्थान #राज्य #रियलस्टेट

स्थानीय युवाओं को फैक्ट्रियों में योग्यता के आधार पर रोजगार दिलाने की प्राथमिकता : कृष्ण गोपाल कौशिक*

कौशिक ने कहा बानसूर के युवाओं को योग्यता के अनुसार वरीयता के आधार पर केशवान ,सोतानाला, बहरोड़ , नीमराना , शाहजहांपुर, घीलोट , भिवाड़ी के उद्योगों में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, आने वाले कुछ महीनों में बानसूर में एक बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतीय उद्योगों के साथ साथ विदेशी कम्पनियां भी बानसूर में युवाओ को उद्योगों की आवश्यकता अनुसार नियोजन प्रदान दिया जाएगा, ये बात नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने बानसूर में उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कही, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बानसूर में आने वाले वर्षों में एक आदर्श औधोगिक क्षेत्र की स्थापना कराई जाएगी जिसके प्रयाय जारी हो गए हैं, इस कार्यक्रम में रोटी बैंक के निदेशक डॉ आर सी यादव एवं बानसूर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमित यादव का भी सम्मान किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज मोहन शर्मा ने की संचालन संगीत लट एडवोकेट ने किया ,इस दौरान विशेष अतिथि बार एसोसिएशन बानसूर के पूर्व अध्यक्ष सुभाष जोशी रहे , कार्यक्रम में मुकेश सैनी , अभिषेक शर्मा, लोकेशन वर्मा, हेमन्त शेखावत, जय सिंह मीणा, हवा सिंह यादव, कालू राम गवारिया राहुल आर्य सहित अन्य जन नेता एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे*

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *