Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राजस्थान #राज्य

प्रतापगढ़: घूसखोर थाना अधिकारी लाखो की रिश्वत मामले में गिरफ्तार…

सोमवार को प्रतापगढ़ में एसीबी ने कार्यवाही करते हुए प्रतापगढ़ में एक घूसखोर थानाधिकारी और उसके एक दलाल को लाखों रुपए लेते गिरफ्तार किया , परिवादी को एनडीपीएस के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे कर आठ लाख रु की रिश्वत मांगी गई थी जिसकी शिकायत पर
एसीबी ने कार्यवाही को अंजाम दिया ।

दरअसल एक एन डी पी एस के मामले में चल रही जांच में थानेदार ने परिवादी का नाम हटाने को लेकर उससे 8 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस रिश्वत की राशि को एस एच ओ ने भचूंडला निवासी कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू के मार्फत पैसे पहुंचाने की बात कही थी. एसीबी के प्रतापगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रेप की कार्रवाई की
गई. अरनोद थाने में परिवादी से दलाल के मार्फत 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी और दलाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
फिलहाल एसीबी की टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हैं, एसीबी की टीम इस रिश्वतखोर थानेदार के ठिकानों पर भी तलाशी भी लेगी ,इस मामले में ए सी बी यह भी पता लगाने में जुटी है आखिर एस एच ओ द्वारा ली गई इस रकम में कोन कोन हिस्से दार थे ।

1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!