Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में “बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान मार्च” निकाला गया..

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में “बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान मार्च” निकाला गया.. कांग्रेस प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता ने बताया कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक से शहीदों को नमन कर पैदल मार्च की शुरुआत की गई, नगर निगम परिसर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एवं भगतसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पैदल मार्च में हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में अमित शाह को बर्खास्त करो, बाबा साहेब अमर रहे, संविधान बचाओ, देश बचाओ, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।

पैदल मार्च कंपनी बाग से मनी का बड ,चर्च रोड, होप सर्कस, घंटाघर, काशीराम चौराहा, रोड नंबर 2, भगत सिंह सर्किल से होते हुए अंबेडकर सर्किल पर पहुंचा। अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। वहाँ उपस्थित सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने में सबसे आगे है।संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर देश के गृहमंत्री द्वारा संकीर्ण मानसिकता की सोच रखते हुए घटिया बयान बाजी की गई,जिसका पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत भाजपा की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बनी। समता, समानता और न्याय की प्रतिमूर्ति डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नही आती।
उन्होंने कहा कि “बाबा साहब के सम्मान में -कांग्रेस अब मैदान में” के उदघोष के साथ कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरे देश में सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन करेगा, जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते।

पैदल मार्च के बाद राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
पैदल मार्च में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली , पीसीसी उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक कान्ति मीणा, मांगेलाल मीणा, ललित यादव, शकुन्तला रावत, बलजीत यादव, संजय यादव, श्वेता सैनी, अजय अग्रवाल, अजीत यादव, प्रदीप आर्य, रोहिताश चौधरी, गोपाल दास खटीक, ग़फ़ूर खान, बलराम यादव, शादी खान, चन्द्रभान गुर्जर, सतीश भाटिया, कृष्ण चौधरी, बिजेंद्र महलावत, संजीव बारैठ, जगदीश अवस्थी, हरिशंकर रावत, हिम्मत सिंह चौधरी, फूल चन्द शर्मा, रिपु दमन गुप्ता ,जे डी आर्यन, कमलेश सैनी, लीली यादव, विनोद कुमारी सांगवान, मुकेश सारवान , विक्रम यादव, रवि मीणा, रिंकू पार्षद, महेश बुंदेला, एस आर यादव, चौथमल सैनी, जाकिर हुसैन, योगेश मेहता, जफरू खान, लियाकत खान , प्रधान , कृष्ण यादव, डॉ पायल चौधरी बीना नरूका , शशिकला , बसमिना खान, बबीता दिल्लीवाल, इकबाल, हिरेंद्र शर्मा, पुष्पेन्द्र धाबाई, प्रकाश गंगावत, राम प्रकाश शर्मा, नरेन्द्र सावित्री मीणा,खेमचंद धामाणी, महेश सैनी, प्रशान्त राजा, गोपेश शर्मा, अख्तर खान, जमशेद खान, इम्तियाज, दशरथ सिंह शेखावत, हर्ष खेरिया, जगदीश जाटव, बलबीर सिंह भजीट, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, बनवारी लाल शर्मा, अनवर साजिद खान, उमरदीन खान, राजेश विरमानी, बच्चू चौधरी, सूरजमल कर्दम, डॉ संदीप सैनी, रमन सैनी, हिमांशु शर्मा, दीपेन्द्र सैनी, प्रमेन्द्र शर्मा, हुकुम सिंह, अंकित चौधरी, हरिराम जाटव, गोपाल तिवाड़ी, डालचंद, रामकिशन बैरवा, अखिलेश कौशिक, रहमत खान, रामगोपाल सोनी, कमल सैन, सोनू गोपालिया, डॉ गौरव यादव, सुदर्शन अरोड़ा, ओम प्रकाश सैनी, रामसहाय , मनोज शुक्ला, जगदीश जाटव, बिजेंद्र सैन पेमाराम बलाई, प्रेम मीणा, हरिकिशन मीणा, राहुल पटेल, योगेश चन्द शर्मा, हजारी लाल मीणा, शिव सहाय मीणा, किशोरी जाटव, निहाल गुर्जर, इन्द्र मीणा, योगेश मेहता, नवाब खान, सेकुल खान, तारा चन्द, अर्जुन मीणा, हरकेश मीणा धर्मराज मीणा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *