पिछले कई दिनों से तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डुओं के घी में चर्बी की मिलावट की खबर ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है ,अब लड्डू के घी में चर्बी की मिलावट को लेकर साउथ के दो बड़े एक्टर्स पवन कल्याण और प्रकाश राज में भी जुबानी जंग शुरू हो गई है
दरअसल पवन कल्याण ने ये मामला सामने आने के बाद कहा था कि वो इससे बहुत आहत हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि शायद अब राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ बनाने का समय आ गया है जो पूरे भारत में मंदिरों से संबंधित मुद्दों पर नजर रखे.
पवन के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए जानेमाने एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं. प्लीज जांच कीजिए, दोषियों को ढूंढिए और कड़ी कार्रवाई कीजिए. आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? देश में पहले ही बहुत सामुदायिक तनाव है ।
आपको बता दे ये मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद से जुड़ा है. 9 जुलाई को मंदिर का कामकाज देखने वाली ट्रस्ट, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड ने प्रसाद के लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी के सैंपल गुजरात स्थित पशुधन लैब (NDDB CALF Ltd.) को भेजे. 16 जुलाई को आई रिपोर्ट में लैब ने बताया कि घी सप्लाई करने वाली एक फर्म के घी में मिलावट की बात सामने आई. TTD बोर्ड का गठन हर दो साल में राज्य सरकार करती है.
रिपोर्ट में बताया गया कि प्रसाद के लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल की मिलावट है. 22 जुलाई को मंदिर बोर्ड ने इस मामले पर एक बैठक की और 23 जुलाई को फिर से सैंपल लैब भेजे गए. इसकी रिपोर्ट 18 सितंबर को सामने आई और फिर से मिलावट कन्फर्म की गई. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सी. चंद्रबाबू नायडू ने, उनसे पिछली सरकार को कटघरे में खडा किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है और उन्होंने अपनी सरकार आने के बाद इसपर रोक लगाई है. ..
कुल मिलाकर देश के नामी मंदिर में आस्था पर चोट कर प्रसाद के मिलावट खोरो को भी सख्त सजा मिलनी चाहिए कंपनी को सिर्फ ब्लैक लिस्टेड किए जाना काफी नही है ।