27 जून को सिनेमाघरों में कल्कि 2898 फ़िल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म चर्चाओं में रही है क्योंकि फिल्म में कई नामी सितारे देखने को मिल रहे हैं। जी हां, बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण के साथ ही साउथ के जाने माने एक्टर कमल हासन और प्रभास फिल्म में नजर आ रहे हैं। इसी वजह से फिल्म की अच्छी एडवांस बुकिंग भी हुई है। Sacnilk.Com के मुताबिक फिल्म ने जहां एडवांस बुकिंग में 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बता दें कि इस फिल्म में प्रभास भैरव नाम के शिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे हैं। जो कल्कि अवतार की रक्षा करने के लिए आगे रहते हैं। इस फिल्म में दीपिका सुमति के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में कमल हासन नायक सुप्रीम यास्किन हैं।
बहरहाल, ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। इसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म के सेकंड हाफ की जमकर तारीफ की जा रही है।