अंग्रेजो के कानूनो को मोदी सरकार ने बदला ,आज से हुए लागू
आज पूरे देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए है . कानून की यह संहिताएं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), और भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) हैं. नए कानूनों में कुछ धाराएं हटा दी गई हैं तो कुछ नई धाराएं जोड़ी भी गई हैं.नए कानूनों के लागू होने पर सियासत भी जारी है और विपक्ष ने इन कानूनों का विरोध किया है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट करके भारतीय न्याय संहिता के तीनों कानूनों को तुरंत रोकने की मांग की है. उन्होंने कहा ये पुलिसिया स्टेट की नींव डाली जा रही है. नए क्रिमिनल कानून भारत को वेलफेयर स्टेट से पुलिस स्टेट बनाने की नींव रखेंगे. उन्होंने कहा कि संसद में इन कानूनों पर फिर से चर्चा हो उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाए.
नए कानूनों के विरोध और पक्ष मे आये अलग अलग बयान
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपना पुराना वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,’तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू हो जाएंगे. इनके क्रियान्वयन में बड़ी समस्याओं के बावजूद सरकार ने इनके समाधान के लिए कुछ नहीं किया है. ये वे मुद्दे थे जिन्हें मैंने इनके लागू होने का विरोध करने के लिए उठाया था.’
वही पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा, “इससे मुझे जो सबसे बड़ा लाभ दिखाई देता है, वह यह है कि इससे जवाबदेही, पारदर्शिता, टेक्नोलॉजी, पीड़ितों के अधिकार, अदालतों में त्वरित सुनवाई, अभियुक्तों के अधिकारों के लिए पुलिस को पुनः प्रशिक्षित किया जा रहा है…”
केजरीवाल ने हाईकोर्ट में कहा उनकी गिरफ्तारी गलत
दिल्ली शराब कांड में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई की रिमांड को भी चुनौती दी है.
राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Results 2024) में पांच विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद राजस्थान की 5 विधानसभा (Bypoll 2024) पर उपचुनाव की तैयारी चल रही है. प्रशासनिक स्तर पर अभी उपचुनाव की घोषणा तो नहीं की गई है.लेकिन राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. खास बात यह है कि प्रदेश में जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होना है, वो सभी कांग्रेस (Congress) नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के पास थी. ऐसे में इन सीटों पर कांग्रेस खेमा इस समय तो मजबूत नजर आ रही है. लेकिन राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है. ऐसे में भाजपा भी इन सीटों को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी ही. हालांकि उपचुनाव की घोषणा भाजपा नई मुसीबत में घिरती नजर आ रही है. भाजपा के अपने ही नेता बगावती सुर अलाप रहे हैं. इससे चुनाव पूर्व भाजपा में खेमेबाजी की चर्चा तेज हो गई है.
पोर्श कांड नाबालिग आरोपी की जमानत के खिलाफ पुलिस सुप्रीम कोर्ट में करेगी अपील
पुणे कार दुर्घटना के मुख्य आरोपी जो कि नाबालिग है, उसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने 25 जून को तुरंत रिहा करने को आदेश जारी किया था। इसके बाद अब पुणे पुलिस उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है।19 मई को पुणे में हुई कार दुर्घटना देशभर में चर्चा का विषय रही। नाबालिग कार चालक जो कि एक रियल एस्टेट व्यापारी का बेटा था, नशे की हालत में लग्जरी कार चला रहा था। आरोप है कि नशे की हालत में उसने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर दो युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद उसे कुछ ही घंटों में जमानत दे दी गई थी
पानी की समस्या के चलते शहर में फिर लगाया जाम
बस स्टैंड के पास पानी के लिए जाम ,वार्ड 32 और 23 के लोगो ने पानी के लिए लगाया जाम ,वार्ड पार्षद लोचन यादव के नेतृत्व हुआ प्रदर्शन , जाम लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की , कई बार प्रदर्शन करने के बाद भी समाधान नही होने से है लोग परेशान ,
डॉक्टर्स डे पर लगाया रक्तदान शिविर
अलवर जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और वृक्ष लगाकर आमजन को वृक्ष लगाने के लिए भी जागरूक किया ,
रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत गिरीश गुप्ता के द्वारा की गई जिन्होंने सबसे पहले 70 वी बार रक्तदान किया जिस पर उनका डॉक्टर्स ने स्वागत करते हुए प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला अध्यक्ष डॉक्टर एससी मित्तल ने बताया कि पूरे जिले में डॉक्टर डे मनाया जा रहा है जिसके चलते विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इस श्रृंखला में आज राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है
वनमंत्री संजय शर्मा ने डॉक्टर्स डे पर अस्पताल में किया वृक्षारोपण
डॉक्टर डे पर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने सभी डॉक्टर्स को बधाई शुभकामना देते हुए वृक्षारोपण किया , इस दौरान अस्पताल प्रशासन सहित डॉक्टर मौजूद थे ,इस मौके पर संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत की है जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत मां के नाम पौधा लगाकर की उसी को लेकर रोजाना उन के द्वारा भी एक पौधा लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आमजन को भी पौधारोपण करना चाहिए और एक पौधा अपनी मां के नाम आवश्यक रूप से लगाना चाहिए
वनमंत्री अस्पताल चेकअप करा रहे थे अचानक बत्ती हुई गुल
अलवर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा सोमवार सुबह राजीव गांधी सामान्य अस्पताल
अपनी जांच के लिए पहुंचे इस दौरान आईसीयू चल रही जांच के दौरान अस्पताल की बत्ती गुल हो गयी , इसके बाद
टोर्च की रोशनी में नर्सिंग स्टाफ ने मंत्री संजय शर्मा का चेकअप किया ।
बरसात में अस्पताल के वार्ड की टपकी जर्जर हुई छते , मरीज परेशान
अलवर में हुई तेज बारिश के चलते जहा पूरा शहर जलमग्न हो गया वही अलवर के राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भी छतों के टपकने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा , पिछले दिनों अस्पताल में छत का प्लास्टर गिरने से हादसे सांमने आ चुके है जिसके चलते मरीज और परिजनों में दहशत नजर आई ।