Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #एजुकेशन #ऑटोमोबाइल/ टेक्नोलॉजी #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #रियलस्टेट #वायरल विडियो #हेल्थ एंड फिटनेस

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने खैरथल से शेखपुर अहीर एवं शेरपुर से गेलपुर सड़क बनाने की करी घोषणा

खैरथल-तिजारा, 14 अगस्त। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं सांसद भूपेंद्र यादव ने बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा को बंबोरा घाटा स्थित हनुमान मंदिर से तिरंगा लहराकर रवाना किया तथा तिरंगा यात्रा में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता व देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। यात्रा में पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, नगर परिषद अध्यक्ष हरीश रोघा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने खैरथल स्थित ग्रीन लैंड होटल में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी विभाजन के इतिहास को समझने और इससे सीखने का माध्यम है इसमें युवा पीढ़ी को विभाजन काल की प्रतिकूलताओं की जानकारी मिलेगी, अधिक से अधिक बच्चे, आमजन इसका अवलोकन करें। उन्होंने कहा की असंख्य देश भक्तों के सर्वोच्च बलिदान के बाद हमें आजादी मिली हमें ऐसे महान देशभक्तो के प्रति कृतज्ञता अर्पित करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना बहुत जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान आमजन की सहभागिता के साथ प्रदेशभर में आयोजित किया जा रहा है जो प्रगतिशील भारत, देश की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा झण्डा लगाकर राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस को हर्षोल्लास से मनाए।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान खैरथल को ग्रेटर खैरथल बनाने की बात कही साथ ही केंद्रीय फंड से खैरथल से शेखपुर अहीर सड़क निर्माण जो की खैरथल से आरंभ होकर बघेरी कलां, माचरौली, दौलतपुर, बीबीरानी, जलालपुर, जोड़िया, भिनोलिया, शेखपुर अहीर तक 41 किलोमीटर की सड़क 61.5 करोड़ रुपए तथा शेरपुर से गेलपुर सड़क निर्माण जो की शेरपुर से आरंभ होकर जोड़िया, भोकर, गेलपुर तक 10 किलोमीटर की सड़क 17.5 करोड रुपए में बनाने की घोषणा की। उन्होंने दिल्ली से बांद्रा जाने वाली ट्रेन बांद्रा टर्मिनस की खैरथल में ठहराव की घोषणा की जिसके तहत बांद्रा टर्मिनस प्रातः 8:57 दिल्ली से चलकर प्रातः 10:57 पर खैरथल में रुक कर अपने गंतव्य बांद्रा को जाएगी।

पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा कि विभाजन हमारी देश की स्वतंत्रता के साथ जुड़ा हुआ एक कभी न भुलाया जा सकने वाला त्रासद अध्याय है। इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से हम उस समय की त्रासदी की मार्मिकता और भीषणता का अनुमान लगा सकते हैं। इससे हमें और नयी पीढ़ी को यह जानकारी मिलती है कि आज हम जिस स्वतंत्रता का उपभोग कर रहे हैं, वह कितने संघर्षों से हमें हासिल हुई है और उसे हर तरह से सुरक्षित रखना कितना जरूरी है। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किशनगढ़ बास व 21 गांव के लिए 77.53 करोड रुपए की पेयजल परियोजना की बजट घोषणा की गई जिसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी विभाजन विभीषिका दिवस पर अपना उद्बोधन दिया।

देश भक्ति से गुंजायमान हुआ तिरंगा रैली मार्ग

बाइक चालकों के साथ ही अन्य सभी ने हाथों में तिरंगा लिए हुए पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीतों का प्रसारण कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। यह तिरंगा रैली बंबोरा घाटा स्थित हनुमान मंदिर आरंभ होकर किशनगढ़ बास बाजार से होते हुए अपने गंतव्य स्थान ग्रीनलैंड होटल खैरथल हुंचकर सम्पन्न हुई। रैली का समापन भारत माता की जय घोष के साथ किया। यात्रा में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने बाइक पर सवार होकर भाग लिया।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!