केजरीवाल की चार्जशीट में कई खुलासे
अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी की चार्जशीट में कई खुलासे हुए हैं. चार्जशीट के अनुसार, केजरीवाल को आरोपी नंबर 37 पर रखा गया है जबकि आरोपी नंबर 38 पर आम आदमी पार्टी को रखा गया है. चार्जशीट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल किंगपिन हैं और साजिशकर्ता है. इसमें कहा गया है कि गोवा इलेक्शन में रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल किया गया. केजरीवाल को जानकारी थी और वो इसमें शामिल थे.
अरविंद केजरीवाल की सुनवाई होगी 15 जुलाई को
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित शराब घोटाले (Alcohol scandal) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Ed) की याचिका को 15 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया पहला पूर्ण बजट
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने बजट में गांवो में नल से जल पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया है।साथ ही 10 संकल्पों पर काम कर रही है जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
25 लाख ग्रामीणों के घर से नल के लिए 15 हजार करोड़ का बजट
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इस वर्ष 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
राजस्थान सरकार 10 संकल्पों पर काम कर रही है, जिसमें राज्य को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना और गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा विकसित करना शामिल है।
राजस्थान में पहली बार 2750 किलोमीटर से अधिक की लंबाई के नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा।
राजस्थान में पांच वर्ष में चार लाख भर्तियों का लक्ष्य रखा गया है।
2750 किलोमीटर के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का होगा निर्माण
2750 किमी के 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे चरणबद्ध तरीके से बनाए जाएंगे।
रोडवेज में 10,650 कर्मचारियों की होगी बहाली।
नई सड़क परियोजनाओं पर ₹60,000 करोड़।
परंपरागत स्रोतों से 20500 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य।
67 करोड से प्रथम चरण में महिलाओं के लिए 67 बायोपिंक टॉयलेट।
250 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की घोषणा।
यूपी की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स की घोषणा
यूपी की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स की घोषणा।
10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांव में ‘बाबा साहेब अम्बेडकर आदर्श ग्राम विकास योजना’ की घोषणा।
भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर मंडपम।
25 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर।
2 लाख 8 हजार घरों को आगामी दो साल में बिजली कनेक्शन।
खाटू श्याम मंदिर विकास के लिए 100 करोड़।
परिवहन बढ़ाने के लिए जिलों में सार्वजनिक आवागमन पर ध्यान केंद्रित होगा।
छात्रों और खिलाड़ियों का बढाया मैस भत्ता
10 पॉलिटेक्निक कॉलेज विकसित किए जायेंगे
भरतपुर, बीकानेर और अजमेर में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया जाएगा
छात्रों के लिए मेस भत्ता 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा
खिलाड़ियों का मेस भत्ता बढ़ाकर 4000 रुपए किया जाएगा
खेल नीति 2024 लाई जायेगी
राजस्थान इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा
750 स्कूलों के नवीनीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये
खेलो राजस्थान युवा खेलों में ब्लॉक स्तर को शामिल किया जाएगा
बजट सत्र में कांग्रेस विधानसभा में घेरेगी भाजपा को
वहीं, इस बजट सत्र में कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को कांग्रेस विधायकों से आगामी विधानसभा सत्र में जनहित और हाशिए पर पड़े लोगों की चिंताओं से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने की अपील की। विधानसभा के सत्र में भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मंथन किया गया।
पेपर लीक मामले में हनुमान मीणा गिरफ्तार
राजस्थान में पेपर लीक मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इस बीच पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड हनुमान मीणा टोंक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
कांग्रेस के सांसद सम्मान समारोह में नही पहुंचे बिएपी और आएल लपी सांसद
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगी. यह भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. मंगलवार को बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाई. इस मौके पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसदों का भी सम्मान किया गया.हालांकि दो सांसद-बीएपी के राजकुमार रोत और आरएलपी के हनुमान बेनीवाल अलग-अलग कारणों से बैठक में नहीं पहुंचे. जबकि दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे