अलवर कोतवाली थाना अंतर्गत स्कीम नंबर एक में चिनार पब्लिक स्कूल के मालिक सीए नीरज गर्ग के यहां रात करीब ढाई बजे उनके घर घुसे पांच नकाब पोश बदमाशो ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया , इस दौरान एक बुजुर्ग दंपत्ति घर पर थे जिन्हे बदमाशो ने बंधक बनाकर करीब पंद्रह से बीस लाख रु की लूट की वारदात की , इस दौरान नीरज गर्ग किसी शादी में शामिल होने परिवार सहित बाहर गए हुए थे पीछे से यह घटना हुई , घर पर लगे सीसीटीवी में पांच नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे है बुजुर्ग दंपति ने घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों को दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की ।
सुबह लूट की वारदात की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई , पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे आखिर घर में सो रहे बुजुर्ग माता पिता को बंधक बनाकर बदमाशो ने एक घंटे तक लूट की वारदात की और करीब 15 से बीस लाख रु की नकदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए ऐसे में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या भी हो सकती थी , सवाल उठना लाजमी है आखिर आम आदमी आज घर में होते हुए भी सुरक्षित नहीं है आपके घर में आपकी दिन रात की मेहनत से इक्कठा की जमा पूंजी कोई भी घर में घुसकर गन प्वाइंट पर लूट ले जाएगा और आप कुछ नहीं कर पाएंगे ।
सुबह नीरज गर्ग के घर पहुंचे संयुक्त व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह मेंहदीरत्ता ने बताया नीरज गर्ग अपनी साली के बेटे की शादी में उत्तर प्रदेश के रायपुर गए हुए है , उन्हें सूचना दे दी गई है और वह वहां से रवाना हो गए हैं , यह बेहद दुखद और चिंता का विषय है इस तरह बदमाशो ने घर में घुसकर उनके माता पिता को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है ।
मौके पर पहुंचे डीएसपी अंगद शर्मा ने बताया कि सुबह करीब छह बजे सूचना मिली की स्कीम नंबर एक स्थित नीरज गर्ग के मकान में डकैती की वारदात हुई है। पांच नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे हैं और करीब 15 लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान ले जाने की बात सामने आई है , बुजुर्ग दंपत्ति को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और सामान समेट कर ले गए। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है यह सभी नकाबपोश अंडरग्राउंड से घुसे थे फिलहाल पूरे घटनाक्रम पर तफ्तीश की जा रही है ।
बदमाशो ने अंदर घुसने के बाद घर में सो रहे नीरज गर्ग के पिता हरीश गर्ग और माता तारा गर्ग को जगाया और उनसे चाबी मांगी और चाबी निकालकर करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर उन्हें समान समेत कर ले कर फरार हो गए , इस घटना से दोनों बुजुर्ग सदमे में आ गए ।
डीएसपी अंगद शर्मा और थाना प्रभारी नरेश शर्मा सहित स्पेशल टीम ने मौकेपर पहुंची साथ ही डॉग स्क्वायड भी लेकर पहुंचे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और आने जाने वाले रास्तों पर लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है इससे बदमाशो की पहचान के प्रयास किए जा रहे है । संभावना यह भी जताई जा रही इसमें कोई भेदी था जिसे घर की सारी स्थिति की जानकारी थी यहां तक कि उसको घर में नीरज गर्ग के न होने के साथ घर में उनके माता पिता के होने का पता भी था यहां तक कि घर में किस रास्ते से घुसना है वह भी पहले से रेकी किया हुआ सा लगता है फिलहाल पुलिस हर एंगिल से जांच में जुटी है ।