अलवर में 21 नवंबर की रात को स्कीम नंबर एक में सीए नीरज गर्ग के यहां पांच नकाब पोश अज्ञात बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था , उस दौरान नीरज गर्ग रिश्तेदारी में परिवार के साथ बरेली के रामपुर गए हुए थे ,पीछे उनके पिता हरीश चंद्र और माता तारा देवी घर पर थे , देर रात बेसमेंट के दरवाजे से अंदर घुसे बदमाशो ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर करीब 20 लाख रु की लूट की वारदात को अंजाम दिया था ,पांच दिन बाद पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए सभी पांच आरोपियों सहित घर की नौकरानी नीलम को भी गिरफ्तार किया है ..आपको बताते है किस तरह नौकरानी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया था ।
इस मामले का खुलासा करते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि 217 स्कीम नंबर एक निवासी सीए नीरज गर्ग 18 नवंबर को परिवार सहित एक शादी में बरेली के रामपुर गए हुए थे ,पीछे घर पर उनके बुजुर्ग माता पिता थे , 20 नवंबर की रात करीब दो बजे पांच नकाबपोश बदमाश बाउंड्री वाल कूदकर घर में घुसे और बेसमेंट का दरवाजा जो पहले से ही खुला था उस रास्ते से घर में घुस गए थे , अंदर उन्होंने नीरज गर्ग के माता पिता को बंधक बनाकर करीब 20 लाख रु की नकदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए थे , इस मामले में उनके घर काम करने वाली नीलम नाम की महिला संदेह के घेरे में आई जिससे पूछताछ की गई , वही शहर के बीचों बीच हुई इस बड़ी वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना भी लाजिमी था ,
एसपी संजीव नैन ने एएसपी डॉ तेजपाल सिंह , सीओ सिटी अंगद शर्मा और कोतवाल नरेश शर्मा के नेतृत्व में 50 पुलिस कर्मियों की अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की तो पांच दिन में पुलिस ने इस मामले में रेकी कर आरोपियों को पूरी जानकारी देने वाली घर की नौकरानी नीलम सहित उसके हरियाणा के हांसी निवासी आर्यन और उसके अन्य चार दोस्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
पकड़े गए सभी बदमाश 20 से 22 साल की उम्र के है इनके खिलाफ लूट , हत्या का प्रयास जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज है फरारी काटने के लिए इन्हें पैसों की जरूरत थी जिसके चलते आर्यन की दोस्त नीलम ने उसे बताया था कि जहां वह काम करती है उनके घर में बहुत पैसा है और वह 18 तारीख को पांच छ दिन के लिए मालिक शादी में बाहर जा रहे है , इसके बाद आर्यन ने अपने दोस्त सुजल ,ऋषि ,हनु और सचिन के साथ मिलकर इस लूट की वारदात की योजना बनाई थी
योजना के अनुसार सभी बीस नवंबर की रात को गुरुग्राम पहुंचे यहां से उन्होंने अपने मोबाइल बंद किए और टैक्सी से अलवर पहुंचे थे इसके बाद इरीक्षा से भगत सिंह सर्किल पहुंच कर पैदल पैदल नीरज के घर तक पहुंचे , घर की लोकेशन और फोटो नीलम उनको पहले ही दे चुकी थे साथ ही घर में घुसने के लिए नीलम ने पहले ही दिन में अंदर से बेसमेंट का दरवाजा खुला छोड़ दिया था जिसके बाद बदमाश आसानी से घर में घुस गए और वारदात को अंजाम देकर वापिस गुरुग्राम निकल गए थे , पकड़े गए सभी बदमाश हरियाणा के हिसार जिले की हांसी थाना क्षेत्र के चारकुतुब गेट सिटी निवासी है , पुलिस अभी इनसे लूट की राशि के संदर्भ में पूछताछ में जुटी है ।
इस मामले के खुलासे के बाद नीरज गर्ग , सीए अविनाश गुप्ता , राजेश गुप्ता , अश्वनी गुप्ता , शशांक झालानी , सीए विजय डाटा , पिंकी जैन सहित अन्य व्यापारिक संगठनों ने कोतवाली पहुंच कर एसपी सहित अन्य पुलिस कर्मियों का आभार जताया ।
पुलिस समय पर खुलासा कर दे दो पुलिस की वाह वाह होती है और पुलिस को सफलता न मिल पाए तो पुलिस की लापरवाही और यहां तक कि कई बार पुलिस पर दबाव या मिलीभगत के आरोप भी लगते है लेकिन आमजन के पास किसी भी परेशानी या मुसीबत में सबसे पहले पुलिस का ही संज्ञान आता है और कोई चारा नहीं होता इसलिए पुलिस पर विश्वास भी करना चाहिए । आमजन को भी इस घटना से सबक लेने की आवयश्कता है ।