नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी चौपड़ पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। जुली बोले ब्रिटिश शासन से भारत को मिली आजादी का यह प्रतीक प्रदेश और देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बलिदान और शौर्य का यह राष्ट्रीय पर्व उनके सम्मान में है जिन्होंने देश को परतंत्रता की जंजीरों से आजाद कराकर स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और एकता,शांति और प्रगति के मूल्यों को संजोया।
इससे पूर्व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भी झंडारोहण किया गया। जूली बोले आज जो प्रदेश के हालात है वह देखकर लग रहा है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। मुख्यमंत्री सूखे इलाकों का दौरा कर रहे हैं जबकि अतिवृष्टि आपदा में लोग असमय ही काल का ग्रास बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आई आपदा में प्रदेश के लोग अकाल की काल के गाल में समा गए। उन्होंने कहा कि ऐसे विपरित समय में प्रदेश सरकार के आपदा मंत्री का यह बयान कि मैं मंत्री नहीं हूं आमजन को खटक रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री कह रहे हैं कि मैं मंत्री नहीं हूं जबकि सरकार कह रही है कि वह मंत्री हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली से उनका राजनीतिक और जुमले वाला बयान फिर एक बार सामने आया है। उन्होंने कहा कि 10 साल में किए गए कार्यों को गिनाने की कोशिश की गई लेकिन उसका उल्लेख कहीं नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम ने अहंकार और झूठ वाले अस्पष्ट वादों के भाषण को फिर एक बार जनता के सामने परोसा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी की और से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी ने स्वतंत्रता सेनानी सुंदर देवी आज़ाद का शॉल उढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बीडी कल्ला, महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, वैभव गहलोत, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, प्रदेश, जिला और अग्रिम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।