किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कारों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया ने फिल्म को भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में ऑस्कर में भेजा है। फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है।
बीते दिनों किरण राव ने यह इच्छा जताई थी कि उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में भेजा जाए। किरण राव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी यह तमन्ना है कि फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की रेस में शामिल हो। और आज फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को ऑस्कर में आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजे जाने की पुष्टि कर दी है।
लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ‘आमिर खान प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले बनाई गई है.
लापता लेडीज़ इसी साल 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इससे पहले फिल्म की 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 8 सितंबर को स्क्रीनिंग की गई थी. स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. रिलीज़ के बाद फिल्म को समीक्षकों की ओर से खूब सराहना मिली है ।
आपको यह भी बता दें कि पिछले महीने आमिर और किरण राव की इस फिल्म की स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट में भी हुई थी। किरण ने उस दौरान कहा था कि यह हमारे चीफ जस्टिस का विजन है कि उन्होंने अपने स्टाफ और अन्य जस्टिस के लिए इस तरह की फिल्म की स्क्रीनिंग करवाई, ताकि महिला सशक्तीकरण, जेंडर इक्वालिटी पर बात शुरू हो सके। फैक्ट यह है कि उन्होंने फिल्म देखी और हमसे कॉन्टैक्ट किया। हम इस पर विश्वास नहीं कर सके। हम सुप्रीम कोर्ट के बहुत आभारी और एक्साइटेड थे।