बालोतरा में विशनाराम मेघवाल हत्या के मामले में
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेघवाल की निर्मम हत्या की मै कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि मेघवाल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, यह घटना प्रदेश में फेल कानून व्यवस्था की ओर इशारा करती है,जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को कानून राज कायम करने की जगह सिर्फ इवेंटबाजी में लगे रहने के बजाय ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दलितों पर लगातार अत्याचार और इस मामले में अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होना सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
मैं सरकार से मांग करता हूं कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करें और उचित आर्थिक सहायता साथ परिवार के सदस्य को नौकरी दें