Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

लुटेरी दुल्हन को जयपुर पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार…

राजस्थान के जयपुर की पुलिस ने एक शातिर लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है , इस महिला ने कई उद्योगपतियों को अपने जाल में फंसाया और शादी तक की फिर उन्हें दुष्कर्म और अन्य मामलों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देकर लाखों रु लूट लिए , इस महिला के खिलाफ ऐसे कई मामले सामने आए है ,अब यह शातिर दुल्हन जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी है. इस शातिर दुल्हन को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है.

आपको बता दे सीमा अग्रवाल नाम की ये महिला अमीर व्यक्तियों से शादी कर उन्हें ब्लैकमेल करती थी और उनके परिवारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के नाम पर मोटा पैसा वसूला करती थी. सीमा उर्फ निक्की अग्रवाल नाम की महिला ने कई लोगों को निशाना बना कर लाखों रुपये और कीमती गहने हड़पे हैं…

इस महिला ने 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी. कुछ दिनों बाद उसने प्रताड़ना का केस दर्ज करवाकर 75 लाख रुपये वसूले. इतना ही नहीं साल 2017 में उसने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया. इस केस में उसने 10 लाख रुपये ऐंठे, इसी महिला के खिलाफ 29 जुलाई को झोटवाड़ा थाने में एक ज्वेलर्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि उनकी पहली पत्नी का निधन होने के बाद बच्चों की देखरेख और जीवनसाथी के लिए एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर दिया था जिसके जरिए सीमा ने उनसे संपर्क किया और मिलने के लिए देहरादून बुलाया दोनों ने फरवरी 2023 में मानसरोवर में शादी कर ली थी उसने पांच माह तक साथ रहकर घर वालों का विश्वास जो जीत लिया 28 जुलाई को मौका पाकर अलमारी से 6:30 लख रुपए और 30 लख रुपए की कीमत की ज्वेलरी लेकर वह फरार हो गई थी , जयपुर पुलिस ने देहरादून में छापा मारकर आरोपित महिला को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान आरोपित महिला ने माना कि वह अमीर और प्रतिष्ठित परिवारों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाती थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है…

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *