तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने अपने तिजारा विधानसभा क्षेत्र की बिजली -पानी की समस्याओं को लेकर आवश्यक बैठक की , इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को आमजन और औद्योगिक की इकाइयों से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए ।
बुद्धवार तिजारा विधानसभा अंतर्गत भिवाड़ी में विधायक महंत बालक नाथ योगी ने पीएचईडी और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में आमजन को बिजली और पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा की, साथ ही इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र में जीएसएस पावर ट्रांसफार्मर लगाने , सिंगल और थ्री फेस कनेक्शन, बिजली सप्लाई व्यवस्था, औद्योगिक इकाइयों को समय पर बिजली आपूर्ति व इसके अतिरिक्त आगामी में 3 महीने में जल जीवन मेंशन के तहत 59 गांवो में योजना को पूर्ण करने का समय सुनिश्चित किया गया ।
योजना के अंतर्गत 100 गांव में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसका लाभ स्थानीय ग्राम वासियों को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान विभाग से जुड़े विभिन्न अधिकारियों को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में पानी और बिजली की आपूर्ति की नियमित मॉनिटरिंग के संदर्भ में भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।