Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #ई-पेपर #एजुकेशन #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य #हेल्थ एंड फिटनेस

देश में हिटलर शाही की सरकार चल रही है :पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह,आंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान :टीकाराम जूली…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस लगातार आक्रामक नजर आ रही है देश भर में कांग्रेस नेता कही प्रदर्शन कर रहे तो कही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जा रही है ,अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को फूलबाग में प्रेसवार्ता कर जमकर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा , उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ बीआरअंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान भाजपा की बाबा साहब के प्रति सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस बयान की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है ,साथ ही उन्होंने कहा अगर अमित शाह माफी नहीं मांगते और अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा ।

जितेंद्र सिंह ने कहा 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तभी से जन विरोधी कानून लाए जा रहे हैं. इसमें सबसे पहले किसानों व गरीबों के भूमि अधिग्रहण के अध्यादेश लेकर आए. साथ ही तीन काले कानून भी लागू किए गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी, किसान, गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों ने उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी और सरकार को यह कानून वापस लेना पड़ा.

जितेंद्र सिंह नेवकहा कि देश में आज आतंकित माहौल है. वर्तमान में भाजपा की कार्यशाली दिखाती है कि देश में हिटलरशाही, दादागिरी चल रही है. भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है ,

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान नहीं पूरे देश का अपमान किया है उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिये साथ ही उन्होंने अमित शाह से इस्तीफे की मांग की जूली ने कहा , प्रजातंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर भाजपा के सांसद कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के सांसदों को प्रवेश करने से रोकते हैं. संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सदन में विशेष चर्चा हो रही है. उस दौरान भारत के गृहमंत्री अमित शाह संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर इस तरह की टिप्पणी करते हैं. उनकी इस टिप्पणी से पूरे देश की जनता में आक्रोश है… कांग्रेस पूरे देश में अमित शाह के इस रवैए के खिलाफ तब तक आंदोलन चलाएगी जबतक अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते ।
प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष योगेश प्रधान , विधायक ललित यादव , कांति मीणा ,मांगे लाल मीणा , दीप चंद खेरिया , आर्यन खान ,अजीत यादव , बलराम यादव ,संजय यादव ,रिपुदमन आदि मौजूद रहे

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *