आज की क्राइम स्टोरी ऐसी है जिसने सबका दिल दहला दिया है घटना बेंगलुरु की है जहां एक महिला की जघन्य तरीके से न सिर्फ हत्या की गई बल्कि उसके शव के करीब 35 टुकड़े टुकड़े कर फ्रिज में डाले रखा ,आज बात करेंगे इस रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात की ।
नमस्कार आदाब ससरिया काल
मैं जुगल गांधी
उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे ,
21 सितंबर 2024 को बेंगलुरु पुलिस को फोन के जरिए सूचना मिली की पड़ोस के घर से बदबू आ रही है जिसपर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो एक 165 लीटर वाले फ्रिज को खोलते ही रोंगटे खड़े हो गए , फ्रिज में कही हाथ कटा हुआ दिखाई दिया तो कही पैर यह अंग किसी महिला के थे , जानकारी के अनुसार, यह मामला व्यालिकावल पुलिस स्टेशन के मल्लेश्वरम इलाके का है. लोगों ने महिला की पहचान महालक्ष्मी के रूप में हुई है. जांच में सामने आया की इस महिला की हत्या करीब एक सप्ताह पहले की गई थी…. पुलिस द्वारा इलाके की नाकेबंदी करा दी गई है और शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
प्रथम दृष्टया संदेह हुआ कि पीड़िता के किसी करीबी ने अपराध को अंजाम दिया है. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली , पुलिस ने बताया कि महिला एक मॉल में काम करती थी और अपने पति से अलग रह रही थी. उसका पति जो बेंगलुरु से दूर एक आश्रम में काम करता है, वारदात का पता चलने के बाद यहां आ गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है.
इस महिला का घर कई दिनों से बंद है और उसे कई दिनों से किसी ने उसे देखा भी नहीं था । लेकिन अब यह साफ हो चुका है की महालक्ष्मी की हत्या किसी परिचित ने ही अंजाम दिया है पुलिस ने पिछले आठ दिनों के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है साथ ही कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है ।
इस जघन्य अपराध ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना ने श्रद्धा वाकर की हत्या की यादें ताज़ा कर दीं। कथित तौर पर उनके लिव-इन पार्टनर आफ़ताब पूनावाला ने उनकी हत्या की, उनके शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें रेफ्रिजरेटर में रखकर धीरे-धीरे शहर के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। यह क्रूर अपराध 18 मई, 2022 को दिल्ली में हुआ था।