Loading...

Stvnews Online

#Video #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #रियलस्टेट #वायरल विडियो #हेल्थ एंड फिटनेस

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई vs गैंगस्टर काला जठेड़ी…

अपराध की दुनिया में एकछत्र राज करने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-विदेश में बैठे गोल्डी बरार के आपराधिक कुनबे में फूट पड़ गई है इस खबर से देश की सुरक्षा एजेंसियों राहत महसूस कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस-गोल्डी गिरोह का दायां हाथ माना जाने वाला गैंगस्टर काला जठेड़ी-अनिल छिपी अब लॉरेंस-गोल्डी से अलग हो गए हैं। खास बात ये है कि अब इन दोनों गिरोह में वर्चस्व को लेकर रंजिश-गैंगवार भी शुरू हो चुकी है ।

काला जठेड़ी ने भी गोल्डी बरार की तरह विदेश में अपना सैटअप तैयार कर लिया। विदेश में बैठा बहादुरगढ़, हरियाणा का गैंगस्टर कुणाल, जिस तरह गोल्डी लॉरेंस के लिए विदेश से काम करता है, उसी तरह अब वह काला जठेड़ी के लिए काम करेगा। बताया जा रहा है रोहतक में बृहस्पतिवार के हुई गैंगवार में जिन तीन लोगों की हत्या हुई थी, ये हत्याएं अप्रैल महीने में होनी थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस के पांच शार्प शूटर को गिरफ्तार कर इस गैंगवार को रोक दिया था।जमानत से बाहर निकलते ही तिहरे हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया।

आपको बता दे करीब पांच वर्ष पूर्व लॉरेंस बिश्ननोई-गोल्डी बरार और काला जठेड़ी का सिड़िकेट एकदम से उभर कर सामने आया था , इस सिड़िकेट ने अपराध की दुनिया में हड़कंप मचा दिया , इसके बाद इस सिंडिकेट ने रंगदारी, फायरिंग, हत्या, गैंगवार में हत्या जैसी बहुत सारी गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया। देश में होने वाली हर बड़ी वारदात में लॉरेंस गैंग के गुर्गों का नाम आने लगा ।

अब सुरक्षा एजेंसियों को ये पुख्ता सबूत मिल चुके हैं कि लॉरेंस बिश्ननोई-गोल्डी बरार से काला जठेड़ी-अनिल छिप्पी अलग हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी को उसकी प्रेमिका लेडी डॉन के साथ गिरफ्तार किया था।

अब लॉरेंस गैंग से अलग होकर कुणाल काला जेठडी के लिए विदेश में बैठ कर काम कर रहा है , लॉरेंस गैंग से बिगड़ने की जो वजह आ रही है उसमे कुणाल ने हरियाणा के बहुत बड़े रियल एस्टेट कारोबारी से रंगदारी के रूप में बड़ी रकम मांगी थी। इस कारोबारी से रंगदारी मांगना का मामला राजनीतिक सुर्खियां बन गया। कारोबारी की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने कुणाल, उस समय भारत में ही था, को गिरफ्तार कर लिया। कुणाल के खुलासे के बाद काला जठेड़ी-अनिल छिप्पी को हरियाणा पुलिस ने जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर गिरफ्तार किया।

इसके बाद इसी कारोबारी से लॉरेंस के खास गुर्गे रोहित गोदारा ने रंगदारी मांग ली। ये बात काला जठेड़ी को नागवार गुजरी कि वह हरियाणा का गैंगस्टर है और उसके राज्य में आकर रोहित गोदारा क्यों रंगदारी मांग रहा है। इस बात पर काला जठेड़ी व लॉरेंस की बात बंद हो गई। इसके बाद इनकी रंजिश शुरू हो गई है ।

जमानत मिलने के बाद कुणाल फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था। वह विदेश से काला जठेड़ी के लिए वहीं काम कर रहा है


0
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई vs गैंगस्टर काला जठेड़ी…

blasts of Lebanon Pager Attack ?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!