Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के लिए मांगे वोट…

अलवर। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी उदघोष और जीत के प्रति आश्वस्त जनता के लहराते हाथों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जुबेर आर्यन खान के लिए जन समर्थन जुटाया।
उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ सहित राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भाजपा क्लीन बोल्ड होगी। उन्होंने कहा कि इस बार दिवंगत रामगढ़ विधायक जुबेर खान के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और उनके पुत्र आर्यन खान को जिताने के लिए एकजुट है। उन्होंने कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी का इस उपचुनाव में हर पैंतरा नाकामयाब साबित होगा।
उन्होंने कहा कि जिनके डीएनए में भाजपा वह भी इस उप चुनाव में स्वर्गीय जुबेर खान को श्रद्धांजलि के रूप में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आर्यन खान को जिताने का भरसक प्रयास कर रहे है।

ट्रैक्टर और बाइक रैली से युवाओं ने भरी हुंकार, कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन की होगी नैय्या पार
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अगुवाई में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विशाल ट्रैक्टर और बाइक रैली के माध्यम से युवाओं ने हुंकार भरी। रैली में युवाओं का लंबा काफिला देख कर भाजपा के नेताओं की नींद उड़ गई। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने एक स्वर में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन को जिताने का संकल्प लिया।

जूली ने आज शेरपुर, नाहरथला, रसगण, सुनेहड़ा, खैरथला, चिड़वा, बहरिपुर,अलावड़ियान का बास, निवाली, खिलौरा और दोहली में जनसम्पर्क किया।
इस अवसर पर सांसद भजनलाल जाटव,विधायक रूपेंद्र सिंह कुन्नर,संजय यादव, राकेश चौधरी, हजारी मीणा, जगदीश मीणा,बलराम यादव, ताराचंद,जलाराम, राहुल पटेल, शाकिर खान, जगदीश मेघवाल, कालू जाटव, सेकुल खान, जोरमल जाटव, रामू, रामजीलाल,गब्बर मीना, खेमचंद धामाणी, डालचंद, खुशीराम, समरजीत, अनिल,किशन, पंकज शर्मा, नितिन धाकड़, शहजाद खान, सुभान, डॉ संदीप सैनी, के के खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *