Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे के याचिकाकर्ता पर फायरिंग, Ajmer, एसपी वंदिता राणा सहित…Stvnews

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ है उनकी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग की इस हादसे में विष्णु गुप्ता बाल-बाल बचे है , घटना की सूचना मिलते ही एसपी वंदिता राणा भी मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी है ,

आपको बता दे विष्णु गुप्ता हिंदू सेना के अध्यक्ष है जिन्होंने अजमेर दरगाह में नीचे शिव मंदिर होने का दावा करते हुए इसकी जांच के लिए न्यायलय में याचिका लगाने के बाद चर्चाओं में आए , विष्णु गुप्ता ने बताया वह ‘शनिवार सुबह अजमेर से दिल्ली जा रहे थे , होटल छोड़ने के बाद जैसे ही मेरी गाड़ी हाईवे पर चढ़ी तो अचानक मेरी कार पर किसी ने फायरिंग की , मैंने कार के शीशे से पीछे देखा तो एक बाइक पर दो लोग सवार थे, जो हमारा पीछा कर रहे थे.

उन्होंने बताया उन्हें पहले ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, इसीलिए मैंने तुरंत अपने ड्राइवर को गाड़ी तेज भगाने के लिए कहा. बदमाशों ने कुछ दूरी तक हमारा पीछा किया, लेकिन फिर उन्होंने अपनी बाइक वापस मोड़ ली, और वापिस भाग गए…

गुप्ता ने यह भी कहा कि अजमेर आने पर मुझे एक व्यक्ति ने फोन पर धमकाते हुए कहा था कि यहां से जिंदा वापस नहीं जा पाओगे . इसकी शिकायत मैंने पुलिस से भी की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इसी वजह से आज मुझ पर गोली चली है. ये घटना सुबह 6:15 बजे के आसपास हुई थी. गाड़ी के अंदर बैठा होने की वजह से मैं पीछे चल रहे उन बदमाशों का चेहरा ठीक से नहीं देख पाया

वहीं सूचना मिलने के बाद अजमेर एसपी वंदिता राणा भी मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए है एसपी ने कहा ‘विष्णु गुप्ता ने फोन करके हमें बताया था कि दिल्ली जाते वक्त उनकी कार पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है. सूचना मिलते ही हमारी पूरी पुलिस टीम मौके पर आ गई. हमने FSL टीम को भी बुलाया है, ताकि गाड़ी की चेकिंग की जा सके. साथ ही, रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी हम खंगाल रहे हैं. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे पकड़कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *