अलवर जिले में एक ऐसा मामला सामने आएगा जिसमे एक फर्जी एसडीएम ने सरकारी शिक्षिका से बलात्कार किया और उसे 35 लख रुपए हड़प लिए , यह मामला 2020 का है , पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था , बाद में उसे जमानत मिल गई और जमानत के बाद वह फरार हो गया था ,अब महिला थाना पुलिस ने आरोपी को फिर दबोचा है , आरोपी के ऊपर सिर्फ बलात्कार का ही आप नहीं है बल्कि उसने उसे महिला से 35 लाख रु भी हड़प लिए थे ।
फर्जी एसडीएम का नाम विशाल जांगिड़ है जो सीकर जिले का रहने वाला है ,वह नीली बत्ती की गाड़ी में घूमा करता था और उसकी जब महिला से मुलाकात हुई तो इसी अंदाज में हुई थी जब वह ट्रेजरी में किसी काम से गई थी जहां पर यह फर्जी एसडीएम उससे मिला था ,उसके बाद वह महिला के घर आने जाने लगा , आरोपी अपनी पत्नी के साथ महिला के घर आया और उसे झांसे में लेकर उससे 35 लाख रु हड़प लिए , उसके बाद उसने महिला को एक दिन रुपए देने का झांसा देकर होटल बुलाया और उस से बलात्कार किया , पीड़िता ने विशाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
उसके बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन आरोपी विशाल उसके बाद कोर्ट में पेशी पर नहीं पहुंचा जिस पर न्यायालय ने आरोपी विशाल के खिलाफ वारंट जारी किए जिस पर महिला थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है ।