दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान सम्पन्न हो गया , दिल्ली में शाम पांच बजे तक तक़रीबन 58 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है. कुल मतदान का अंतिम आंकड़ा अभी आना बाकी है. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में 62.55 फ़ीसदी मतदान हुआ था. 2015 में तक़रीबन 67 फ़ीसदी मतदान हुआ था…मतदान खत्म होते ही विभिन्न एजेंसियों ने अपने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए है , हालांकि चुनाव आयोग के परिणाम तो 8 फरवरी को ही आयेंगे लेकिन सामने आए अनुमानित परिणामों में भाजपा की सरकार बनने के संकेत मिल रहे है वही आप पार्टी भी कड़ी टक्कर में रहती नजर आ रही है लेकिन कांग्रेस इस बार भी पूरी तरह पिछड़ती नजर आ रही है ।
अब तक जितने भी एग्ज़िट पोल सामने आए हैं उनमें बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है. वहीं आम आदमी पार्टी को दूसरा सबसे बड़ा दल दिखाया गया है.एग्ज़िट पोल के अनुमान सही साबित हुए तो बीजेपी की 26 साल बाद दिल्ली में सरकार बन सकती है.
मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.
जेवीसी पोल में बीजेपी को 39 से 45 सीटों का अनुमान लगाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.
पोल डायरी एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 42 से 50 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है और कांग्रेस को 18 से 25 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को इसमें 0-2 सीट जीतने का अनुमान है.
पीपल्स इनसाइट एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 40-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें दी गई हैं. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
अब सबकी नजरें एग्जिट पोल के बाद 8 फरवरी 2025 को आने वाले दिल्ली चुनाव परिणाम पर टिकी हैं , फिलहाल एग्जिट पोल के आने के बाद भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।