राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आर सी ए के चुनाव से पहले ही गठजोड़ शुरू हो चुके है अब यह संगठन खेल के लिए काम राजनीति का अखाड़ा बनते जा रहे है , जिला स्तर पर नेताओ और उनके बेटो को जिला स्तर पर बनी क्रिकेट एसोसिएशन में जोड़कर उन्हे अध्यक्ष या जिला अध्यक्ष बनाने की कवायद चल रही है , हाल ही में प्रतापगढ़ क्रिकेट संघ पर कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा और अलवर क्रिकेट संघ से बहरोड़ विधायक जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव अलवर क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बना दिया गया है ।
अब लगने लगा है आर सी ए में अब खेल से जुड़े लोगो के बजाय सियासी लोगो ने कब्जा कर लिया है , दरअसल फरवरी में सरकार ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन किया था , इसके बाद से ही लगातार पार्टी से जुड़े नेता और मंत्री पुत्रों की राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एंट्री हो रही है , ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव करवा सकती है ,अब तक मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह के आर सी ए के अध्यक्ष बनने की संभावनाएं जताई जा रही थी , लेकिन अब यह गणित बदलते हुए नजर आ रहे हैं ।
इसी 9 माह में राजनीति से जुड़े कई दिग्गजों की एंट्री इसमें देखी जा रही है ,20 फरवरी को चूरू जिला क्रिकेट संघ में भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह अध्यक्ष बनाए गए ।
इसी तरह 22 मार्च को डूंगरपुर में मोती डूंगरी मंदिर के मुख्य महंत कैलाश शर्मा के बेटे अभिषेक शर्मा डूंगरपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने है ।
इसी तरह शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बेटे पवन को 3मई को बारां क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया ,
13सितंबर को राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के बेटे आशीष तिवारी सीकर क्रिकेट संघ में कोषाध्यक्ष चुने गए ।
अब प्रतापगढ़ से मंत्री हेमंत मीणा और अलवर से मोहित यादव की एंट्री भी हो चुकी है ।
अब आगामी दिनों में होने वाले आर सी ए के चुनाव में सियासी घमासान देखने को मिलने वाला है राजनेताओं के पुत्रों की एंट्री से भाजपा नेताओं में आपसी खींचतान भी हो सकती है , राजनीति के बाद अब आर सी ए में अपने अपने बेटो को सेट करने में लगे दिग्गज नेताओं की साख के पीछे कई मौजूदा मंत्री ,प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए है । अब यह क्रिकेट नही यह भी राजनीति का अखाड़ा बन चुके है खेल संघ भी ।