स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद अब फिर एक बार स्वरा सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रही है , पहले जब स्वरा ने फहाद अहमद से शादी की तब भी वह निशाने पर रही लेकिन उन्होंने कोई परवाह नहीं की , अब महाराष्ट्र विधानसभा स्वरा ने अपने पति फहाद अहमद के लिए जमकर प्रचार किया था और अपने विरोधियों के खिलाफ जमकर भाषण दिया था ,आपको बता दे महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से फहद अहमद उम्मीदवार थे लेकिन वह चुनाव हार गए है ,फहाद की हार पर एल्विश यादव ने फहाद और उनकी पत्नी स्वरा पर चुटकी ली है । विधानसभा के इस चुनाव में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एमवीए के उम्मीदवार थे , स्वरा भास्कर के पति की हार के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने कमेंट करते हुए कहा कि स्वरा को हिजाब में ना रखने की ये सजा है।
एल्विश यादव ने फहाद अहमद की एक वीडियो री-शेयर करते हुए लिखा- “स्वरा को हिजाब में ना रखने की ये तुम्हारी सजा है।” एल्विश ने फहाद की जो वीडियो शेयर की है उसमें फहाद कहते नजर आ रहे हैं, “जैसा कि आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर देख रहे थे, मैं लगातार 17वें राउंड तक आगे चल रहा था और कुल राउंड 19 थे। फिर एक मिस्ट्री चालू होती है कि जो ईवीएम वोटिंग के दिन सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चली थी, उनकी 99% बैटरी निकलती है। और वो 99 पर्सेंट बैटरी जहां-जहां निकलती है, उसमें मेरी सामने वाली उम्मीदवार सना मलिक दोगुना-तीगुना का अंतर लेकर चल रही हैं। यह बहुत ही चिंता का विषय है।”इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने भी पति की हार पर ईवीएम पर सवाल उठाया था , स्वरा ने ट्वीट करके लिखा- “पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. खैर यह कोई नई बात नहीं है जब जब भाजपा को छोड़कर कोई भी राजनैतिक पार्टी चुनाव हारती है तो ईवीएम पर ही उंगली उठती आई है ।
फहाद अहमद तो चुनाव हार गए लेकिन इस मामले एल्विश के हिजाब वाले कमेंट पर कुछ लोग एल्विश की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग एल्विश का साथ दे रहे हैं। एल्विश की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा कि चुनाव और हिजाब का क्या लेनादेना है। वहीं, एक यूजर ने लिखा एल्विश आपको ऐसी बात करने के लिए शर्म आनी चाहिए। वहीं, कमेंट सेक्शन में बहुत से यूजर्स स्वरा भास्कर का मजाक उड़ा रहे हैं। बहुत से लोग कह रहे हैं कि स्वरा को अब ईवीएम को दोष नहीं देना चाहिए।