बात करेंगे साइबर क्राइम की , कभी सेक्टरोंशन , कभी टटलू बाजी तो कभी ओएलएक्स पर ठगी के मामलों के बाद अब शातिर बदमाशो ने डिजिटल अरेस्ट का नया रास्ता अपना लिया है इसमें किसी भी पीड़ित को बदमाश कई कई घंटों तक डिजिटल अरेस्ट कर लेते है इस दौरान पीड़ित को फर्जी आरबीआई अधिकारी तो कभी पुलिस अधिकारी बनकर ठगा जाता है , इतना ही नहीं कभी मनी लॉन्ड्रिंग के नाम से ईडी की धमकी , तो कभी आतंकी संगठनों से जुड़े होने की धमकी देकर घंटों तक डिजिटल अरेस्ट कर डराया जाता है , अंत में समझौते का भी इशारा देकर किसी खाते में पैसा ट्रांसफर करा लिया जाता है । यह फ्रोड इतना बढ़ गया है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले में सावधान रहने की आमजन से अपील की थी ,
अब अलवर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है यहां साइबर ठगो ने मनुमार्ग हाउसिंग बोर्ड निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर 30 वर्षीय आर्शी शर्मा को मंगलवार को तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा गया , साइबर ठगो ने हैदराबाद पुलिस अधिकारी , सीबीआई अधिकारी और ईडी अधिकारी बनकर फोन पर अलग-अलग लोगों से बात करवाई और आर्शी को वीडियो कॉल पर गवाही देने के लिए बोला गया , उन्होंने महिला को व्हाट्सएप पर अरेस्ट वारंट सहित कई दस्तावेज भी भेजे , यह देखकर पीड़ित युवती डर के सहम गई और उनकी बातों पर विश्वास करने लगी , वही साइबर ठग वीडियो कॉल पर आतंकी संगठनों से फंडिंग मिलने और आतंकी संगठनों के लिए काम करने , मनी लांड्रिंग केस में फसने सहित कई तरह की धमकियां देने लगे , यह सुनकर आर्शी की तबीयत खराब होने लगी और वह रोने लगी ,ठगो की बात सुनकर वह सदमे में आ गई इसी दौरान उसने दूसरे फोन से पति को मैसेज कराकर घर बुलाया ठगो ने उनके पति को भी धमकाया लेकिन आर्शी के पति ने तुरंत फोन काट दिया ।
महिला इंजीनियर आर्शी ने बताया कि वीडियो कॉल पर पुलिस थाने की फोटो और वीडियो नजर आ रही थी , साइबर ठग पुलिस की ड्रेस में धमकी दे रहे थे कि यदि फोन काट दिया तो उसके बेटे को काट देंगे और पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उन्होंने कहा तुम हिज्बुल्लाह और तालिबानी आतंकी संगठन के लिए फंडिंग करते हो , केनरा बैंक हैदराबाद में उसके नाम से खुले बैंक खाते में नरेश गोयल ने मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा उनके खाते में डाला था ..इस दौरान ठगो ने महिला को वीडियो कॉल के जरिए चारो तरफ चेक कराया की घर में और कौन कौन है वही घर से बाहर नहीं निकलने की धमकी दी , गनिमत यह रही कि इन्होंने डर से कोई पैसा ठगो को ट्रांसफर नहीं किया था ।
कुल मिलाकर इस तरह के मामलों में बेहद चौकन्ना रहने की आवयश्कता है शातिर आपकी पहले ही पूरी जानकारी ले लेते है आपके परिवार ,आपके बच्चे कहा पढ़ रहे है ,पति कहा है ,उन्हें सब पता होता है वह कभी आपको बेटे के नाम से सेक्स्टोरशन मामले में फंसने की बात कर फंसायेंगे तो कभी आपके आधार कार्ड के मनी लॉन्ड्रिंग में जुड़े होने पर ईडी और सीबीआई और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर धमकाते है इसलिए आपको बड़ी निडरता से बात करनी चाहिए यह भी सही है वह बातचीत के दौरान पुलिस वर्दी में नजर आएंगे ,वही कभी पीछे से ऐसी आवाजें आएंगी जैसे बहुत बड़ी कार्यवाही होने वाली है आपको तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा ,यहां तक कि आपके वॉट्सएप पर आपकी गिरफ्तारी के वारंट भी तुरंत भेज दिए जाएंगे ऐसे में आपको ही बोल्ड होकर निडरता से जवाब देना होगा ये शातिर ठग रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों को निशाना बना रहे है ।