नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से देश की राजधानी दिल्ली में मुलाकात की , इस दौरान राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनाव परिणाम और लोकसभा सत्र की कार्यवाही सहित विभिन्न मसलों को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने और निकाय चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
जूली ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से सुखद मुलाकात के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव में विशेष रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी के चक्रव्यूह को भेदने में सफल होगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकारी एजेंसियों और मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है लेकिन आगामी चुनाव में ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को हम संगठन की दृष्टि से विशेष प्रशिक्षण दिलवाकर उनके मंसूबों को नाकामयाब करेंगे।
प्रदेश के कांग्रेस सांसदों ने की मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से राजस्थान प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने दिल्ली के राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद मुरारी लाल मीणा, भजनलाल जाटव और हरीश मीणा शामिल रहे।
इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा उपस्थित रहे।