दिल्ली
केंद्र की मोदी सरकार का बजट 2025 ,आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया
इस बजट में 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में मिडिल क्लास को बड़ी सौगात मिली है. अब 1 लाख हर महीने कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में इसका ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स पर अलग से एक बिल आएगा. अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल पेश होगा. इनकम टैक्स के नियमों बड़ा बदलाव होगा.
इस बजट में देश के टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिली है केंद्र की मोदी सरकार ने इनकम टैक्स मामले में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अब 12 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा इनकम टैक्स पर नया कानून बनेगा. इसके लिए अगले सप्ताह एक अलग से इनकम टैक्स बिल आएगा. निर्मला सीतारमण का आज आठवां बजट है. मोदी सरकार 3.0 का पहला. बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सीमा बढ़ा दी. अब 5 लाख तक का लोन मिल सकता है. साथ ही बिहार मखाना बोर्ड का ऐलान किया गया. अगले साल 10 हजार मेडिकल सीटें जुड़ेंगी….
यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पहला पूर्ण बजट है. एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक पांच पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. इस तरह से यूनियन बजट 2025 वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में आठवां बजट भाषण है. सैलरीड क्लास से लेकर गरीब-किसान तक को सरकार ने बड़ी राहत दी है समझते है पूरे बजट को आसान भाषा में.
टैक्स स्लैब में कितनी छूट और कब कभी कभी रही जानते है
2005 : 1 लाख रुपये
2012 : 2 लाख रुपये
2014 : 2.5 लाख रुपये
2019 : 5 लाख रुपये
2023 : 7 लाख रुपये
2025 : 12 लाख रुपये
इसके साथ ही कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी , पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है.
इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया है.
अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस रहेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी.
बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा.
छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे.
MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा.
स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी.
चलिए जानते हैं टैक्स स्लैब.
12 लाख की कमाई पर- कोई टैक्स नहीं
12 से 16 लाख की कमाई पर- 15 फीसदी इनकम टैक्स
16 से 20 लाख की कमाई पर- 20 फीसदी टैक्स
20 से 24 लाख तक की कमाई पर- 25 फीसदी इनकम टैक्स
24 से ज्यादा की कमाई पर – 30 फीसदी टैक्स…
बजट में महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट:
कुछ अहम खनिजों की सीमा शुल्कर पर केंद्र सरकार ने बजट में बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने कोबाल्ट उत्पाद, एलईडी, जिंक, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट दी है. वित्त मंत्री के मुताबिक, सरकार इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर मूल सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करेगी. सरकार अगले 10 वर्षों तक जहाजों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल, घटकों पर बीसीडी की छूट जारी रखेगी…
जानिए इस बजट के बाद अब क्या-क्या सस्ता होगा..
आम आदमी के लिए बजट से बड़ी राहत मिली है. अब मोबाइल, टीवी, इलेक्ट्रिक कार जैसे सामान सस्ते होंगे. जी हां, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने 82 सामानों में से सेस हटा दिया है. कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती होंगी. मोबाइल और टीवी सस्ते होंगे. इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी. कपड़े सस्ते होंगे और लेदर का सामान भी सस्ता होगा.
अब भारत में बने कपड़े, मोबाइल और चमड़े के सामान सस्ते होंगे. एलईडी और स्मार्ट टीवी भी सस्ते होंगे. मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक गाड़ियां सस्ती होंगी. 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये ऐलान किए.
इसके अलावा जल जीवन मिशन का बजट आउटलेट 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने के लिए बढ़ाया गया. नई परियोजनाओं में 10 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने के लिए संपत्ति मुद्रीकरण योजना 2025-30 शुरू की जाएगी.
-2025 में किफायती आवास की अतिरिक्त 40,000 इकाइयां पूरी की जाएंगी.
-बिजली वितरण और ट्रांसमिशन कंपनियों को मजबूत किया जाएगा
-पयर्टन बढ़ाने के लिए बुद्ध सर्किट पर जोर.
-बोध गया को विकसित किया जाएगा.
इसके साथ ही बिहार में नई नहर योजना को मंजूरी दी गई.
बजट भाषण में नई ऊड़ान योजना का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई उड़ान योजना शुरू की जाएगी. इसमें 120 नए गंतव्य शामिल होंगे. 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को सेवा दी जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है.
सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापना होगी:
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ सहयोग किया जाएगा. परमाणु ऊर्जा मिशन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सरकार स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण को समर्थन देने के लिए मिशन शुरू करेगी. सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी.
सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापना होगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए योजना लागू की जाएगी. सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी.
कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा
वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं के मन में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी. वित्त मंत्री सीतारमण ने वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है.
-AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
-अगले 5 वर्षों में 75000 नई मेडिकल सीटें.
-सरकार शहरी क्षेत्रों में सुधार को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख करोड़ की नीधि की व्यवस्था.
-परमाणु ऊर्जा के विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ सहयोग
पटना आईआईटी को केंद्र की सौगात
निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पटना आईआईटी के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पटना आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही हॉस्टल भी बढ़ेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि IIT में क्षमता का विस्तार किया जाएगा. 2016 के बाद शुरू हुई IIT में ताकि हजारों ज्यादा छात्रों को सुविधा दी जाएगी. पटना IIT में अवसंरचना का विस्तार किया जाएगा.
लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके सरकार मदद मुहैया कराएगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम शुरू की जाएगी. इसका मकसद डिजिटल माध्यम से छात्रो को अपनी भाषा में किताबों को समझने में मदद करना है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. 5 लाख महिलाओं, अनूसूचित जाति की महिलाओं के लिए योजना शुरू की जाएगी. उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.
MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन देने के लिए कार्ड जारी किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि MSME को अधिक व्यापक बनाने के लिए उनकी सहायता करने के लिए वर्गीकरण के साथ सीमा को दोगुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे रोजगार सृजन होगा। लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ बढ़ेगा.
भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाएंगे: वित्त मंत्री
अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाएंगे. इसके लिए योजना शुरू की जाएगी. इकोसिस्टम के विकास पर जोर होगा, जिससे हाई क्वालिटी पर्यावरण अनूकूल खिलौने बनेंगे.
मछली पकड़ने पर जोर
इतना ही नहीं, सतत मछली पकड़ने को बढ़ावा दिया जाएगा. मत्स्य उद्योग में भारत दूसरे नंबर पर है. समुद्री खाद्य का मूल्य 60 हजार करोड़ है. अंडमान निकोबार पर विशेष ध्यान देते हुए सतत मछली पकड़ने को बढ़ावा दिया जाएगा ।