दिल्ली विधानसभा चुनावो की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है , हालांकि अभी तक भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट आना बाकी है लेकिन प्रचार पूरे चरम पर है , यहां चुनाव 5 फरवरी को होने है और मतगणना 8 फरवरी को होगी , इसी बीच आजकल वार पलटवार में पोस्टर वार सामने आए है एक तरफ भाजपा ने आप दा ए आजम का पोस्टर जारी करते हुए केजरीवाल पर तंज कसा है तो वही आप पार्टी ने भाजपा नेता विधूड़ी को गालीबाज बताते हुए पोस्टर जारी किया है ।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और आप पार्टी के बीच जुबानी जंग के साथ पोस्टर वार तेज हो गई है , आप ने कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश की विधूड़ी का बाहुबली फिल्म के विलेन के रूप में पोस्टर निकला है , आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विधूड़ी ही भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार होंगे , आप ने एक्स पर लिखा की गालीबाज पार्टी का गालीबाज सीएम चेहरा ,
इस पर भाजपा ने पलट वार करते हुए लिखा , शराब घोटाले में 2026 करोड़ खा गया दिल्ली के महा ठग , आपदा का पर्दाफाश , शराब नीति बनाकर दिल्ली का भविष्य किया खराब , भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कैग रिपोर्ट के हवाले से आरोप लगाया कि केजरीवाल ने शराब नीति में 2026 करोड़ का भ्रष्टाचार किया ,
इसके जवाब में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि रिपोर्ट विधानसभा में रखी ही नहीं गई तो भाजपा यह कहां से लाई.
कुलमिलाकर यह तो अभी शुरुआत है अभी आगे आगे देखिए होता है क्या , आपको बता दे फिलहाल दिल्ली की 70 सीटों पर आम आदमी अपने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा कर चुकी है वही कांग्रेस ने अभी तक 48 नामो की घोषणा की है , वही भाजपा की पहली लिस्ट में सामने आए 29 नामो के बाद देर रात 29 और नामो की भी घोषणा कर दी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोतीनगर से और आप पार्टी से भाजपा में आए कपिल मिश्रा को भाजपा ने करवाल नगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है ।