आबकारी नीति एवं कथित शराब घोटाले में बन्द दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें कोई राहत नही मिली है , राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है. इसके साथ ही आबकारी नीति मामले में आरोपी विनोद चौहान (Vinod Chauhan) की हिरासत में भी बढ़ा दी गई है. दोनों की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया था ।
अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में 21 मार्च में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मई के महीने में 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी. केजरीवाल ने स्वास्थ्य का आधार देते हुए जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने की मांग की थी लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल पाई. अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद 2 जून को उन्होंने तिहाड़ में सरेंडर कर दिया था.उसके बाद वह तिहाड़ जेल में है आज उनकी जमानत मामले में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया था ।